नई दिल्ली (General Knowledge Questions). यूपीएससी, एसएससी, एमपीएससी, बीपीएससी, यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा आदि के जनरल नॉलेज सेक्शन में भूगोल से जुड़े सवाल भी पूछे जाते हैं. अगर आप सरकारी नौकरी के लिए इनमें से किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको भूगोल से जुड़े जनरल नॉलेज के सवालों के लिए तैयार रहना चाहिए. इससे आप सामान्य ज्ञान के सेक्शन में बेहतरीन मार्क्स स्कोर हासिल कर पाएंगे.
1- विश्व का सबसे शुष्क स्थान कौन सा है? (Driest place)?
जवाब- अटाकामा मरुस्थल, चिली (Atacama Desert, Chile)
2- विश्व में सबसे व्यस्त हवाई अड्डा कौन सा है?
जवाब- शिकागो इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Chicago O’Hare International Airport)
3- विश्व का सबसे बड़ा महाकाव्य कौन सा है?
जवाब- महाभारत (Mahabharata)
4- विश्व का सबसे बड़ा डेल्टा कौन सा है?
जवाब- सुंदरवन डेल्टा (Sundarbans Delta)
5- विश्व का सबसे विशाल मंदिर कौन सा है?
जवाब- अंकोरवाट मंदिर (Angkor Wat Temple)
यह भी पढ़ें- PCB तक सीमित नहीं है साइंस, बीमारियों और छिपकली तक की कर सकते हैं पढ़ाई
6- विश्व की सबसे बड़ी ताजा पानी की झील कौन सी है?
जवाब- लेक सुपीरियर (Lake Superior)
7- विश्व की सबसे गहरी झील कौन सी है?
जवाब- बैकाल झील (Lake Baikal)
8- विश्व में सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित झील कौन सी है?
जवाब- टिटिकाका (Lake Titicaca)
9- विश्व का सबसे बड़ा स्तनधारी जीव कौन सा है?
जवाब- नीली व्हेल (Blue Whale)
10- विश्व की सबसे बड़ी मस्जिद कौन सी है?
जवाब- जामा मस्जिद, दिल्ली (Jama Masjid, Delhi)
यह भी पढ़ें- क्या पाकिस्तानी छात्र भारत में पढ़ाई कर सकते हैं? कैसे मिलता है स्टूडेंट वीजा?
11- विश्व का सबसे बड़ा चर्च कौन सा है?
जवाब- बेसिलिका ऑफ सेंट पीटर, वेटिकन सिटी (Basilica of St. Peter, Vatican City)
12- विश्व की सबसे लंबी रेलवे लाइन कौन सी है?
जवाब- ट्रांस-साइबेरियन लाइन (Trans-Siberian Line)
13- विश्व में सबसे लंबी रेलवे सुरंग कौन सी है?
जवाब- सीकन रेलवे सुरंग, जापान (Seikan Railway Tunnel, Japan)
14- विश्व का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफार्म कौन सा है?
जवाब- गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) (Gorakhpur, Uttar Pradesh)
15- विश्व का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन सा है?
जवाब- ग्रांड सेंट्रल टर्मिनल, न्यूयॉर्क (Grand Central Terminal, New York)
यह भी पढ़ें- UPSC परीक्षा में पूछे जाते हैं ऐसे सवाल, सरकारी नौकरी चाहिए तो फटाफट दें जवाब
16- विश्व की सबसे बड़ी कृत्रिम झील कौन सी है?
जवाब- वोल्गा झील (Lake Volga)
17- विश्व की सबसे बड़ी खारे पानी की झील कौन सी है?
जवाब- कैस्पियन सागर (Caspian Sea)
18- विश्व में महात्मा बुद्ध की सबसे ऊंची प्रतिमा कहां है?
जवाब- उलान बटोर, मंगोलिया (Ulaanbaatar, Mongolia)
19- विश्व का सबसे बड़ा घंटाघर कौन सा है?
जवाब- द ग्रेट बेल ऑफ मास्को (The Great Bell of Moscow)
20- विश्व की सबसे बड़ी मूर्ति कौन सी है?
जवाब- स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी (Statue of Liberty)
यह भी पढ़ें- आसान नहीं है करोड़पति बनना, कैसे दे सकते हैं KBC के सवालों के जवाब?
Tags: Competitive exams, Entrance exams, SSC Recruitment, UPSC
FIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 17:46 IST