पटना. त्योहारों के बाद अब शादियों का सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में दुल्हन के लिए ज्वेलरी की खरीदारी होना लाजमी है. अगर आप भी सोने या चांदी के आभूषणों की खरीदारी करने की योजना बना रहे हैं तो यह आपके लिए बेस्ट मौका है. छठ पूजा के समय चांदी की कीमत एक लाख रुपए के पास पहुंच गई थी लेकिन अब इसमें करीब 11 हजार रुपए की गिरावट दर्ज की गई है.
इसी तरह, सोना भी 80 हजार के पार पहुंच गया था लेकिन अब यह घटकर 74 हजार के आस पास पहुंच चुका है. सोने और चांदी की कीमतों में यह गिरावट शादी के सीजन में शॉपिंग के लिए एक बड़ा अवसर है.
आज क्या है सोने की कीमत
आज यानी 15 नवंबर को 24 कैरेट की कीमत 74600 रुपए प्रति 10 ग्राम है जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 69,450 रुपए प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोने की कीमत घटकर 58,100 रूपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच चुकी है. फेस्टिवल के बाद शादी के सीजन में यह गिरावट ग्राहकों के लिहाज से बेहद खास मानी जा रही है.
क्या है चांदी का भाव
सोने की तरह चांदी के भाव में भी फेस्टिवल के बाद लगातार कमी देखी जा रही है. फेस्टिवल सीजन के मुकाबले आज इसकी कीमत 11 हजार घटकर 89000 रुपए प्रति किलो बिक रही है. इसी प्रकार, चांदी के पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट भी 82000 रुपए प्रति किलो है.
पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट क्या है
आज, पटना के सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोने के पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट 67,950 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि 18 कैरेट वाले पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट 56, 600 रुपए है. बाजार के एक्सपर्ट का कहना कि वैश्विक बाजार में बड़ी हलचल की कमी और फेस्टिवल के बाद मांग में गिरावट की वजह से कीमतों में गिरावट देखी जा रही है.
Tags: Gold Price Today, Local18, PATNA NEWS, Silver Price Today
FIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 06:52 IST