HomeदेशGround Report: बिहार भी दूसरे देशों को बेचेगा बिजली! पीरपैंती में पावर...

Ground Report: बिहार भी दूसरे देशों को बेचेगा बिजली! पीरपैंती में पावर प्लांट का तेजी चल रहा काम, जानें अपडेट

-


Last Updated:

पीरपैंती ब्लॉक के नजदीक 24000 मेगावाट का पावर प्लांट तैयार किया जा रहा है. समतलीकरण का कार्य भी शुरू कर दिया गया है. इसके बनने से न सिर्फ जिले को लाभ होगा बल्कि बिहार को भी कापी फायदा होने वाला है.

X

पावर प्लांट

भागलपुर. भागलपुर में कभी बिजली के लिए बड़ा आंदोलन हुआ था. कहलगांव में इसके लिए खूनी खेल हुआ था. बिजली के लिए गोलियां चल रही थी. अभी भी बिजली को लेकर कई जगहों पर आंदोलन देखने को मिल जाता है. लेकिन अब भागलपुर जिले को इससे निजात मिलने वाली है. आपको बता दें कि कहलगांव के बाद अब पीरपैंती में 24000 मेगावाट का पावर प्लांट का कार्य शुरू कर दिया गया है. इसके तैयार होने के बाद कई लोगों को लाभ मिलने वाला है.

आपको बता दें कि पीरपैंती ब्लॉक के नजदीक 24000 मेगावाट का पावर प्लांट तैयार किया जा रहा है. समतलीकरण का कार्य भी शुरू कर दिया गया है. इसको एनटीपीसी कंपनी बनाएगी. इसको करीब 21, 400 करोड़ रुपये खर्च की लागत से तैयार किया जाएगा. इसके बनते ही रोजगार के बड़े अवसर खुलेंगे. इतना ही नहीं जिले में बिजली की समस्या भी खत्म होगी. खासकर जिले में बुनकरों को होने वाली बिजली की समस्या से निजात मिलेगी. वहीं, सस्ते दरों पर बिजली उपलब्ध हो पाएगी. बिजली उत्पादन करने वाली कंपनी और सरकार के बीच करार भी पहले ही किया जाएगा. बिजली किस दर पर सरकार को मिलेगी.

जानें किन-किन जगह की जमीन इसमें जाएगी
आपको बता दें कि यह प्लांट पीरपैंती के 5 मौजे की जमीन पर बनेगा. इसके लिए हरिनकोल मौजे में 728, श्रीमत पुर के 47, रायपुर के 26, सुंदरपुर के 37 और टुंडवा-मुंडवा के 81 रैयतों की जमीन अधिग्रहण की गई है. कुल 1020.60 एकड़ में यह प्रोजेक्ट बनकर तैयार होगा. यहां बिजली आपूर्ति के बाद बची बिजली को दूसरे देश को भी बेच सकेंगे, इससे सरकार को भी फायदा होगा. संभावना यह जताई जा रही है कि नीतीश कुमार जब यात्रा के दौरान यहां आएंगे तो इसका शिलान्यास कर सकते हैं. उसके बाद काम मे तेजी आएगी. यह जमीन पहले सौर ऊर्जा प्लांट के चिन्हित की गई थी. लेकिन पीरपैंती के लोगों ने इसका बहिष्कार कर दिया था और पावर प्लांट की मांग कर रहे थे. इस बार कैबिनेट ने इस पर मुहर लगा दी और शिलान्यास होते ही काम में और तेजी आएगी.

homebihar

बिहार भी बेचेगा बिजली! पीरपैंती में पावर प्लांट का तेजी चल रहा काम



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts