भोपाल. भोपाल में इन दिनों कड़ाके की ठंड ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. लोगों को अलाव और हीटर का सहारा लेना पड़ रहा है. शहर के रैन बसेरों में रात गुजारने वाले मजदूर और बेसहारा लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां के रैन बसेरों की हालत खस्ता है. कहीं गंदगी का अंबार है तो कहीं शौच तक की व्यवस्था नहीं है. लोकल 18 रात में रैन बसेरों के हालात तो देखे तो ये तस्वीर सामने आई.
यादगार-ए-शाहजहांनी पार्क स्थित रैन बसेरे में अंदर और बाहर गंदगी का अंबार था. लोकल 18 से बात करते हुए केयर टेकर ने बताया कि यहां करीब 180 बेड का इंतजाम है, लेकिन यहां रात गुजारने 250 से ज्यादा लोगों का आना होता है. हालांकि, जमीनी हकीकत कुछ और निकली और देखने में साफ पता चल रहा था कि बिस्तर के कपड़े कई महीनों से धुले नहीं हैं.
वाटर कूलर के आसपास गंदगी
यहां स्थित वाटर कूलर के चारों तरफ गंदगी का अंबार है और तुरंत सफाई की जरूरत है. वहीं वॉटर कूलर में से पानी भी नहीं आ रहा था. साथ ही टीवी भी बंद पड़ी थी. हालांकि सर्दी से बचने के लिए हीटर जरूर लगाए गए हैं.
पीने के पानी का नहीं इंतजाम
आईएसबीटी स्थित रैन बसेरे में 20 पुरुष और 10 महिलाओं के लिए बेड हैं. ठंड से बचने के लिए यहां भी अन्य बसेरों की तरह पर्याप्त संख्या में कबल थे, लेकिन यहां भी पीने के पानी का इंतजाम नहीं है. यहां रात्रि गुजारने वाले लोगों को शौच के लिए बगल में स्थिति सामुदायिक शौचालय में जाना पड़ता है.
नई बिल्डिंग में भयानक गंदगी
रेलवे स्टेशन पर बने रैन बसेरे की बिल्डिंग तो नई थी और हाल में पुताई भी हुई थी. इसलिए बाहर से हालत अच्छी लग रही थी, लेकिन यहां के शौचालयों में भयंकर गंदगी थी. ना तो हैंड वॉश थे और ना ही मनोरंजन के लिए टीवी आदि की व्यवस्था. यहां पर 50 पुरुषों और 14 महिलाओं के लिए बिस्तर हैं.
FIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 23:04 IST