सतना. सतना का बाज़ार दिवाली के त्यौहार की वजह से पूरी तरह से गरम है. शहर और आसपास के क्षेत्रों के लोग सतना के मुख्य बाजार में दिवाली की खरीदारी के लिए आ रहे हैं . हालांकि, हर व्यापार की स्थिति एक जैसी नहीं है .कुछ जगहों पर व्यापार चमक रहा है, तो कुछ जगहों पर व्यापारियों को निराशा हाथ लग रही है .
कपड़ा व्यापारियों को हुआ नुकसान
लोकल 18 की टीम जब सतना के मेन मार्केट में पहुंची, तो वहां का माहौल एकदम जोश से भरा हुआ था. कई व्यापारी अपने बढ़ते व्यापार से खुश नजर आए, लेकिन कुछ व्यापारियों, खासकर कपड़ा व्यापारियों ने अपने व्यापार में गिरावट का जिक्र किया. कई कपड़ा दुकानदारों ने कहा कि इस साल बिक्री उम्मीद से कम रही है .
पार्किंग और धूल बनी समस्या
बाजार में आई गिरावट का कारण व्यापारियों ने पार्किंग की समस्या और भारी धूल को बताया . एक दुकान संचालक ने लोकल 18 को बताया कि पार्किंग की कमी और धूल की वजह से ग्राहक बाजार में रुकने से बचते हैं . लोग मेन रोड से गुजरकर ही निकल जाते हैं और दुकान तक आने की बजाय अन्य विकल्प चुनते हैं .
बैरिकेड्स से घटा बाजार का उत्साह
इसके अलावा, व्यापारियों ने शाम के समय लगने वाले बैरिकेड्स की समस्या को भी उठाया। एक व्यापारी ने कहा कि बैरिकेड्स लगने के बाद चार पहिया वाहनों का प्रवेश बंद हो जाता है, जिससे ग्राहक रीवा रोड पर ही खरीदारी कर लेते हैं। वहीं, कई स्थानीय निवासियों ने इस व्यवस्था का समर्थन किया, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि जब कोई अधिकारी या नेता आता है, तो बैरिकेड्स हटाकर उन्हें बाजार में प्रवेश दिया जाता है, जिससे भारी जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.
Tags: Diwali, Ground Report, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news, Satna news
FIRST PUBLISHED : October 31, 2024, 14:58 IST