ग्वालियर के हजीरा निवासी अक्षय सिंह सिकरवार 2 महीने पहले सागरताल स्थित प्रधानमंत्री आवास की बिल्डिंग में रहने आए थे. अक्षय अपनी पत्नी और 4 साल के बेटे अनंत के साथ चौथी मंजिल के फ्लैट रह रहा था.
शनिवार शाम को बच्चा अनंत फ्लैट की खिड़की के पास खेल रहा था, खिड़कियों में ग्रिल नहीं लगी है. बेटा माता-पिता के सामने खेलते-खेलते वह खिड़की के किनारे पहुंच गया, खिड़की खोलते ही बच्चा चौथी मंजिल से नीचे गिर गया.
बच्चा गिरते ही माता-पिता नीचे भागे, लेकिन बच्चे की सांस थम चुकी थी. बच्चे को देख मां बेसुध हो गई. आसपास लोग इकट्ठा हो गए. बच्चे को परिवार वाले डॉक्टर के पास ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया. बाद में परिजन बच्चों को अंतिम संस्कार के लिए अपने पुश्तेनी घर चले गए.
FIRST PUBLISHED : August 11, 2024, 16:56 IST