HomeदेशHaryana Chunav : गुरुग्राम से निर्दलीय प्रत्याशी नवीन गोयल बोले- शहर की...

Haryana Chunav : गुरुग्राम से निर्दलीय प्रत्याशी नवीन गोयल बोले- शहर की तस्वीर नहीं बदली तो वोट मांगने नहीं आऊंगा

-


गुरुग्राम. विधानसभा चुनावों का प्रचार अपने आखिरी चरण में है. हरियाणा की सबसे हॉट सीट मिलेनियम सिटी गुरुग्राम का सियासी पर चढ़ा हुआ है. इसी बीच बुधवार को सुबह से ही निर्दलीय प्रत्याशी नवीन गोयल के चुनावी ऑफिस पर पुलिस ने छापेमारी की. फिर भी उन्होंने सेक्टर-29 स्थित लेजर वैली पार्क में भव्य रैली का आयोजन किया. नवीन गोयल बीजेपी से बगावत करके निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव प्रचार खत्म होने से एक दिन पहले नवीन गोयल ने न सिर्फ अपनी सियासी ताकत दिखाई, बल्कि ये भी सिद्ध किया की गुड़गांव के विभिन्न समाजों के लोग उनके साथ एक मंच पर हैं. नवीन गोयल ने मंच से कहा कि पहले उनके चुनाव में बैठ जाने की अफवाहें फैलाई गई. अब चुनावी दफ्तरों पर छापेमारी कर उन्हें परेशान किया जा रहा है लेकिन इस तरह के प्रयासों से वो न दबने वाले हैं, न रुकने वाले हैं और न बैठने वाले हैं.

उन्होंने रैली के मंच से आह्वान करते हुए कहा, ‘मैं मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा,आप आशीर्वाद देने में कसर मत छोड़ना. बीजेपी की विकास नीति पर सवाल उठाते हुए नवीन गोयल ने कहा कि, हम कूड़े और गंदगी में क्यों रहें और कब तक रहें? हमारा सरकारी अस्पताल कहां है? आटो स्टैंड कहां है? बस स्टैंड कहां है? मुझे मौका मिला तो सभी अधिकारियों को आपके सामने खड़ा करके काम करवाऊंगा. एसटी-एससी समाज, पांचाल समाज, लाखेरा समाज जैसे 36 बिरादरी के सभी लोगों ने मेरा समर्थन किया है, इसके लिए सबका धन्यवाद करता हूं.’

उन्होंने आगे कहा, ‘हर कॉलोनी और सेक्टर की एक-एक समस्या खत्म करूगा. रुके हुए काम फिर से शुरू करवाऊंगा. आपके और मेरे बेहतर गुरुग्राम बनाने के सपने को टूटने मत देना. गुरुग्राम के एक-एक गली कूचे से प्रेम करता हूं. मैं इस गुरुग्राम को दिल से चाहता हूं. गुरुग्राम को अपनी कर्म और सेवा भूमि बनाया है. तन समर्पित, मन समर्पित,और गुरुग्राम को मेरा जीवन समर्पित है. मेरी नैया आपके हाथ में है. इसे डूबने मत देना.’

9 अक्टूबर को गुरुग्राम में नाले की सफाई करता हुआ मिलूंगा : गोयल
निर्दलीय चुनाव लड़ रहे गोयल ने कहा, ‘जीतने के तुरंत बाद शुरू के सौ दिनों में ही सफाई, ट्रैफिक, सीवर और बिजली पानी की हर समस्या को दूर करूंगा. गुरुग्राम में गुरुग्राम विकास ट्रस्ट बनाकर, आम आदमी और गरीब लोगों की सामाजिक समस्याओं, स्वास्थ और शिक्षा पर काम किया जाएगा. चुनावी समर की आखिरी रैली में निर्दलीय प्रत्याशी नवीन गोयल ने भावुकता से भरा अपील करते हुए कहा कि सिर्फ 5 साल की बात है. अगर 5 साल में सेवा नहीं कर पाया तो कभी वोट मांगने नहीं आऊंगा और गुड़गांव को छोड़कर चला जाऊंगा. मुझे एक वोट मिले या डेढ़ लाख लेकिन 9 अक्टूबर को मैं आपको गुरुग्राम में नाले की सफाई करता हुआ मिलूंगा.’

Tags: Gurugram news, Haryana Election, Haryana news



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts