हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सत्ताधारी भाजपा में बवाल मचा हुआ है. राज्य में पांच अक्टूबर को मतदान हैं. टिकट बंटवारे को लेकर पहले ही भाजपा के भीतर कोहराम मचा हुआ था. अब संभावित मुख्यमंत्री को लेकर पार्टी में बवाल मच गया है. दरअसल, पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने चुनाव जीतने की स्थिति में खुद को सीएम बनाए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि वह राज्य में एक सबसे वरिष्ठ पार्टी नेता हैं और जनता भी चाहती है कि वह सीएम बने.
ऐसे में वह चुनाव बाद भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद की दावेदारी ठोकते हैं. अनिल विज वहीं नेता हैं जिन्होंने लोकसभा चुनाव से तुरंत पहले राज्य में मनोहरलाल खट्टर को सीएम पद से हटाकर नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाए जाने के वक्त भी नाराजगी जाहिर की थी.
सैनी ही सीएम चेहरा
उनकी इस मांग पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भाजपा के मुख्यमंत्री पद का चेहरा हैं और पार्टी उनके नेतृत्व में राज्य में जीत की हैट्रिक बनाएगी. विज की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर हरियाणा चुनाव के लिए भाजपा प्रभारी प्रधान ने करनाल में संवाददाताओं से कहा कि एक पार्टी कार्यकर्ता होने के नाते उन्होंने ऐसा कहा होगा, लेकिन नायब सिंह सैनी भाजपा के मुख्यमंत्री पद का चेहरा हैं.
उन्होंने कहा कि भाजपा हरियाणा में विधानसभा चुनाव राज्य के लोकप्रिय नेता सैनी के नेतृत्व में लड़ रही है. उन्होंने कहा कि रियाणा विधानसभा चुनाव में विजयी होकर भाजपा हैट्रिक बनाएगी. उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि राहुल गांधी की आरक्षण पर हालिया टिप्पणी हरियाणा विधानसभा चुनाव में एक राजनीतिक मुद्दा होगी. प्रधान ने दावा किया कि कुछ दिन पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि जब उनकी पार्टी सत्ता में आएगी तो वह आरक्षण खत्म कर देगी. यह कोई नई बात नहीं है. उनका बयान कांग्रेस की मानसिक स्थिति को दर्शाता है.
FIRST PUBLISHED : September 15, 2024, 21:58 IST