HomeदेशHaryana Elections 2024: बेटे-बेटियों के लिए टिकट की चाह, हरियाणा में BJP...

Haryana Elections 2024: बेटे-बेटियों के लिए टिकट की चाह, हरियाणा में BJP के के लिए टिकट आवंटन बड़ी चुनौती

-


चंडीगढ़. हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की कार्यसमिति की मीटिंग गुरुग्राम में चल रही है. मीटिंग का शुक्रवार को दूसरा दिन है. इससे पहले, गुरुवार देर शाम तक मीटिंग चली और गुरुग्राम और फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के लिए टिकट आवंटन को लेकर मंथन हुआ. अहम बात है कि भाजपा के लिए टिकट देना किसी चुनौती से कम नहीं है. क्योंकि बहुत से नेता अपने बच्चों के लिए टिकट चाह रहे हैं.

जानकारी के अनुसार,  हरियाणा भाजपा चुनाव समिति की बैठक शुक्रवार को शुरू हुई है. सुबह 9 बजे शुरू हुई मीटिंग दो बजे तक चलेगी. शुक्रवार को 8 लोकसभा के अंतर्गत आने वाली 72 विधानसभा सीटों पर मंथन किया जा रह है. इससे पहले, गुरुग्राम और फरीदाबाद दो लोकसभा के अंतर्गत आने वाली 18 विधानसभा सीटों पर टिकट देने को लेकर मंथन किया गया था.

कौन कौन चाह रहा है टिकट

गुरुग्राम से राव इंद्रजीत सांसद हैं. वह अपनी बेटी आरती को चुनाव लड़वाना चाहते हैं. इसी तरह, फरीदाबाद से कृष्णपाल गुर्ज्जर सांसद हैं और वह अपने बेटे के लिए टिकट मांग रहे हैं. कुलदीप बिश्नोई के अपने बेटे के लिए दोबारा टिकट चाह रहे हैं. भव्य बिश्नोई हिसार के आदमपुर से विधायक हैं.  इसके अलावा, किरण चौधरी अपने बेटी श्रुति चौधरी को तोशाम से चुनाव लड़वाना चाहती हैं. उन्हें भाजपा राज्यसभा भेज रही है. इसके अलावा, कुरुक्षेत्र से भाजपा सांसद नवीन जिंदल की माता सावित्री जिंदल भी चुनाव लड़ना चाहती हैं. वह पहले कांग्रेस सरकार में मंत्री भी रही थीं.

क्या कहते हैं सीएम नायब सैनी

शुक्रवार को न्यूज-18 से गुरुग्राम में बातचीत सीएम नायब सैनी  ने कहा कि जल्द टिकट फाइनल होगी और मीडिया को जानकारी दी जाएगी. सीएम ने कहा कि आंतरिक सर्वें के आधार पर उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हो रही है. विधायक और मंत्रियों की टिकट कटने के सवाल पर सीएम ने कहा कि इस पर चर्चा करने के बाद बताया जाएगा. वहीं केंद्रीय कैबिनेट मंत्री और पूर्व सीएम नोहर लाल ने न्यूज 18 से कहा कि सभी अच्छे उम्मीदवारों पर चर्चा हो रही है और अच्छे लोगो को टिकट दी जाएगी.

Tags: Haryana Assembly Election 2019, Haryana BJP, Haryana election 2024, Haryana news live



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts