HomeदेशHaryana Politics: हरियाणा में नेता विपक्ष के चयन में कांग्रेस क्यों कर...

Haryana Politics: हरियाणा में नेता विपक्ष के चयन में कांग्रेस क्यों कर रही देरी? कुमारी सैलजा ने बताया

-


हिसार.  हरियाणा में विधानसभा चुनाव में हार के पीछे के कारणों को लेकर लगातर कांग्रेस नेताओं की तरफ से बयानबाजी हो रही है. अब हरियाणा में नई सरकार का गठन भी हो चुका है, लेकिन कांग्रेस की तरफ से नेता विपक्ष का चयन नहीं हो पाया है. इस मुद्दे पर हिसार में कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने भी बयान दिया है. हिसार से सांसद सैलजा ने कहा कि सीएलपी नेता चुनने के किए कांग्रेस का मंथन जारी है. इसमें देरी की वजह पर उन्होंने कहा अन्य राज्यों में चुनाव  में कांग्रेस व्यस्त है.

हिसार में अपने निवास स्थान पर पूर्व सांसद चौधरी दलबीर की पुण्य तिथि पर आयोजित हवंनमें कुमारी सैलजा ने शिरकत की और लोगो को दिवाली की शुभकामनाएं दी.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएगी. चुनाव आयोग की ओर से कांग्रेस की याचिका ख़ारिज और नसीहत देने के सवाल पर कुमारी सैलजा ने कहा कि कुछ गलत लगे तो आयोग में शिकायत करना कोई गलत नहीं है. आयोग को हर शिकायत को गंभीरता से लेना चाहिए. सैलजा ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के पीछे कारण बताया और कहा कि संगठन ना होने की वजह से ही कांग्रेस हारी. उधर, भाजपा सरकार पर सैलजा ने कहा कि बेशक भाजपा अभी फिर से सरकार में आई है, लेकिन अभी से लोगों के मुद्दे उठने लगे हैं.

नेता विपक्ष को लेकर चंडीगढ़ में मीटिंग

हरियाणा में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 37 सीटों पर जीत हासिल की थी. चंडीगढ़ में नेता विपक्ष के चयन के लिए मीटिंग भी हुई थी और इस मीटिंग में प्रस्वात पारित किया गया था कि हाईकमान नेता विपक्ष का चयन करेगा. हालांकि, भूपेंद्र सिंह हुड्डा की नजरें इस पद पर हैं.

स्टार प्रचारकों में नहीं मिली जगह

उधर, महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है, जिसमें सैलजा, भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा जैसे नाम गायब हैं. केवल रणदीप सुरजेवाला को लिस्ट में जगह मिली है.

Tags: Bhupinder singh hooda, Government of Haryana, Haryana Congress, Kumari Selja



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts