Last Updated:
Heart Attack: भारतीय सेना में करौली के एक जवान की ड्यूटी पर हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई. जिसके बाद सेना के जवान धर्मसिंह का उनके पैतृक गांव में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया हुआ. करौली के इस जवान का शव…और पढ़ें
करौली के जवान की हार्ट अटैक से मौत
करौली. भारतीय सेना में करौली के एक जवान की ड्यूटी पर हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई. जिसके बाद सेना के जवान धर्मसिंह का उनके पैतृक गांव में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया हुआ. जानकारी के अनुसार करौली के इस सैनिक को जोधपुर में ड्यूटी के दौरान अचानक से सीने में दर्द हुआ. दर्द के बाद जवान को अस्पताल में भी भर्ती कराया गया लेकिन तब तक जवान धर्मसिंह खटाना का हार्ट अटैक से निधन हो चुका था.
10 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा
करौली के इस जवान का शव जैसे ही पैतृक गांव कैमरी ( दंड के पूरा ) पहुंचा तो गांव के लोगों ने देशभक्ति के नारे लगाना शुरू कर दिया. जवान के पार्थिव शरीर को लेकर गांव में भारतीय सेना के जवानों और ग्रामीणों द्वारा लगभग 10 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा भी निकाली गई. गांव के बेटे और भारतीय सेना के जवान की इस अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोग देशभक्ति के नारे लगाते हुए चल रहे थे.
पत्नी ने दी सलामी, 2 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि
जवान धर्म सिंह के गांव में जैसे ही उनका पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटकर पहुंचा तो लोगों ने जवान धर्म सिंह अमर रहे ऐसे नारे लगाना शुरू कर दिया.जवान के पार्थिव शरीर को अंतिम सैल्यूट भी उनकी पत्नी द्वारा किया गया. जवान धर्मसिंह की पत्नी भी राजस्थान पुलिस में कार्यरत है. जवान का एक बेटा भी है. जिसकी उम्र 2 साल है. बेटे के द्वारा ही जवान के शरीर को मुखाग्नि दी गई. इस मौके पर सभी वहां मौजूद सभी लोग भावुक भी हो गए और भारत माता के नारे के साथ ‘शहीद धर्म सिंह अमर रहे’ ऐसे नारे भी लगाने लगे.
जोधपुर के सिंगल रेंज में तैनात था जवान
सेना के अधिकारियों के मुताबिक जवान धर्म सिंह जोधपुर के सिंगल रेंज में तैनात थे. मंगलवार के दिन अचानक से उन्हें ड्यूटी के दौरान सीने में दर्द हुआ. इसके बाद जवान को आर्मी हॉस्पिटल में उपचार के लिए ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने जवान को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.
समाज सेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर लेते थे हिस्सा
जवान धर्मवीर के बड़े भाई भी भारतीय सेना में सूबेदार की पद पर कार्यरत है और उनकी पत्नी राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के पद पर करौली जिले में लगी हुई है. जवान के पिता के अनुसार 10 दिन पहले ही धर्मवीर छुट्टी पर अपने घर आए थे. उनकी छुट्टी 31 दिसंबर के दिन खत्म हुई थी. उनके पिता का कहना है कि उनके बेटे को पहले से कोई बीमारी नहीं थी. वह हंसमुख स्वभाव के व्यक्ति थे और तनाव भी ज्यादा नहीं लेते थे. वह हमेशा समाज सेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे.