HomeदेशHimachal 1500 Rupees Scheme: खटाखट 1500 रुपये से जुड़ी बड़ी अपेडट, महिलाओं...

Himachal 1500 Rupees Scheme: खटाखट 1500 रुपये से जुड़ी बड़ी अपेडट, महिलाओं को सरकार ने जारी की राशि, चेक कर लिजिये खाता

-


शिमला. हिमाचल प्रदेश में इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत सुक्खू सरकार ने शिमला (Shimla) जिले के डोडरा क्वार की महिलाओं को 150-1500 रुपये जारी किए हैं. 26 अक्तूबर, यानी शनिवार को शिमला के दूरदराज क्षेत्र डोडरा-क्वार दौरे पर सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू के पहुंचे और यहां कि महिलाओं को ‘इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना’ का लाभ देने का ऐलान किया. इस दौरान 91 लाख रुपये की राशि महिलाओं के खाते में डाली गई. सीएम ने 5 पंचायतों की कुल 508 महिलाओं को एक साल की पूरी राशि (18000 रुपये) एकमुश्त जारी की. महिलाओं को सीएम ने अपने हाथों से चेक बांटे.

सीएम ने एक जनसभा के दौरान कहा कि डोडरा क्वार की सभी महिलाओं को 28 अक्तूबर के बाद धनतेरस के दिन खातों में 18 हजार रुपये एकसाथ आ जाएंगे. उन्होंने घोषणा के दौरान बताया कि साल में हर तीन महीने बाद यह राशि महिलाओं के खाते में डाली जाएगी और एक साल में 18 हजार रुपये महिलाओं को मिलेंगे.

प्रदेश की महिलाओं को है पैसों का इंतजार

बता दें कि  हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार की तरफ से हर महिला को 1500 रुपये प्रतिमाह देने का ऐलान किया गया है. 20 महीने के कार्यकाल में सुक्खू सरकार ने अब तक केवल 24 हजार महिलाओं को तीन महीने की एकमुश्त राशि जारी की और उसके बाद से महिलाओं को खाते में खटाखट मैसेज का इंतजार है. बता दें कि योजना का लाभ लेने के लिए 7 लाख से अधिक महिलाओं ने आवेदन किया है. जून महीने में योजना के तहत कई जिलों की महिलाओं के खाते में तीन महीने की एकमुश्त राशि डाली गई थी. लेकिन उसके बाद से योजना पर ब्रैक लग गया था.

हिमाचल प्रदेश से बड़ी खबरः सुक्खू सरकार ने 2 साल से खाली चल रहे हजारों पदों को किया खत्म, बेरोजगारों को बड़ा झटका


सरकार ने नियमों में किया बदलाव

शुरुआत में महिलाओं को अपने आवेदन तहसील कल्याण दफ्तर में जमा करवाने के लिए कहा गया था. लेकिन बाद में सरकार ने आदेश दिए कि अब पंचायत स्तर पर आवेदन दिए जाएंगे और वहां से भी तहसील कल्याण दफ्तर आवेदन भेजे जाएंगे. सुक्खू सरकार ने अपनी चुनावी गारंटी में इस योजना का वादा किया था.

क्या हिमाचल में होगा ब्लैक ऑउट? सुक्खू सरकार ने दिया झटका तो गुस्साए बिजली कर्मचारी, बड़े प्रदर्शन का ऐलान, OPS भी नहीं मिली

क्या कहते हैं सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य दूरदराज के गांवों में जाकर लोगों की शिकायतों का उनके घरद्वार पर निवारण करना है और इसी तरह के निर्देश मंत्रिमण्डल के सदस्यों को भी जारी किए गए हैं ताकि राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को अपनी छोटी-छोटी शिकायतों के समाधान के लिए जिला मुख्यालयों में न जाना पड़े. मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन की पहल और राज्य को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार ने गांवों की ओर रुख करने का निर्णय लिया है, ताकि विकास कार्यों के माध्यम से उन्हें मुख्य धारा में लाया जा सके.

सीएम ने कहा कि गांव के लोग भोले-भाले तथा मेहनती हैं, जो रोजमर्रा की कठिनाइयों का डटकर सामना करते हैं तथा वर्तमान सरकार उनकी कठिनाइयों को बेहतर ढंग से समझने के लिए उनके घरद्वार पर जाकर उनसे संवाद करेगी और जन समस्याओं का मौके पर निपटारा सुनिश्चित किया जाएगा.  मुख्यमंत्री डोडरा-क्वार दौरे के दौरान जनसमूह को संबोधित करने के अलावा उनसे व्यक्तिगत रूप से भी मिलेंगे तथा अधिकारियों को लोगों की शिकायतों का तत्काल निवारण करने के निर्देश देंगे.

Tags: Himachal pradesh, Himachal Pradesh News Today, Shimla News, Sukhvinder Singh Sukhu



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts