HomeदेशHimachal Haryana News LIVE Updates: हरियाणा में PGI के फार्मेसी के प्रिंसिपल...

Himachal Haryana News LIVE Updates: हरियाणा में PGI के फार्मेसी के प्रिंसिपल लापता, शिमला में लैंडस्लाइड

-


अधिक पढ़ें

चंडीगढ़/शिमला. हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए टिकट पर मंथन जारी है. भाजपा ने 90 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों पर मंथन किया है और 55 सीटों पर करीब करीब नाम तय कर लिए हैं. उधर, कांग्रेस ने भी 60 सीटों पर चर्चा की है और जल्दी ही नामों का ऐलान किया जाएगा. हिमाचल प्रदेश में मौसम खुशनुमा बना हुआ है. रोहतांग पास और लाहौल घाटी की चोटियों में बर्फबारी हुई है. शिमला में गुरुवार को बारिश हुई है. ऐसे में मौसम ठंडा हो गया है. शिमला एक बार फिर से चक्कर के पास लैंडस्लाइड हुआ है.

जानकारी के अनुसार, हरियाणा के सोनीपत में एक वकील के घर पर एनआईए की टीम ने रेड डाली है. पंकज त्यागी के घर पर टीम पहुंची है. सोनीपत में वर्धमान गार्डेनिया टावर रायपुर में 11वीं मंजिल 1101 नंबर फ्लैट में सर्च चल रर है. हरियाणा पुलिस के एक इंस्पेक्टर, दो महिला पुलिस और छह कांस्टेबल रेड में शामिल है. सुबह 5 बजे टीम ने यहां दस्तक दी थी.

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के धर्मशाला के ग्रामीण एरिया को टीसीपी में शामिल करने पर विरोध हुआ है. भाजपा विधायक व दिग्गज नेता सुधीर शर्मा ने प्रदेश की सुखविंद्र सिंह सुक्खू के इस फैसले को जनविरोधी करार देते हुए बड़े संघर्ष का ऐलान कर दिया है. सुधीर शर्मा ने कहा कि  टीसीपी में 22 गाँव  के 1700 हेक्टेयर शामिल करके कांग्रेस सरकार ने जनता से धोखा किया है. धर्मशाला के पलम एरिया के खेत सोना उगलते हैं और धान,गेहं, नकदी सब्जियों के अलावा इनमें मिलेट्स होते हैं. बिना विजन के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने धर्मशाला हलके की जनता को तंग करने के लिए यह फैसला लिया है, जिसका हर स्तर पर विरोध किया जाएगा.

हरियाणा के रोहतक में पीजीआई के फार्मेसी के  प्रिंसिपल लापता हो गए हैं. उन्हें एक लंबा चौड़ा नोट छोड़ा है और फिर लापता हैं. नहर के पास स्कूटी और चप्पलें जरूर मिली हैं. लेकिन उनकी तलाश जारी है. उधर, हिमाचल विधानसभा के मॉनसून सत्र का आज चौथा दिन है. 11 बजे से सदन की कार्यवाही शुरू होने जा रही है.



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts