HomeदेशHimachal Pradesh: 8 घंटे बाद खुला चंडीगढ़-मनाली NH, सुंदरनगर में बाइपास को...

Himachal Pradesh: 8 घंटे बाद खुला चंडीगढ़-मनाली NH, सुंदरनगर में बाइपास को वन-वे किया

-


मंडी. हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश के चलते लैंडस्लाइड (Himachal Landslide) हो रहे हैं. मंडी के 9 मील के पास अलसुबह नेशनल हाईवे सड़क पर मलबा आने के बाद बंद हो गया था. लेकिन अब हाईवे को खेल दिया गया है. आठ घंटे बाद हाईवे बहाल कर दिया गया है. वहीं, चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे (Chandigarh Manali NH) के ट्रैफिक मैनेजमेंट में मंडी जिला पुलिस ने दो महत्वूपर्ण बदलाव किए हैं. मंडी के सुंदरनगर शहर में बाईपास पर ट्रैफिक वन-वे चलता चहेगा. यहां पर पिछले माह बरसात की वजह फोरलेन की एक साइड का डैमेज हो गई थी.

एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि सुंदरनगर बाइपास फोरलेन का एक हिस्सा बरसात के कारण काफी क्षतिग्रस्त हो गया था और ऐसे में सिर्फ एक ही लेन से दोतरफा ट्रैफिक चलाया जा रहा है. लेकिन इस कारण हादसे हो रहे थे और अब फोरलेन में केवल एकतरफा ही आवाजाही होगी. उन्होंने बताया कि यदि कोई मनाली से चंडीगढ़ की तरफ जा रहा है तो वह सुंदरनगर बाईपास फोरलेन से होकर ही जाएगा, लेकिन चंडीगढ़ से मनाली की तरफ जाने वालों को सुंदरनगर शहर से होकर जाना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था तब तक जारी रहेगी जब तक क्षतिग्रस्त फोरलेन को पूरी तरह से ठीक नहीं कर दिया जाता है.

दो अस्थायी पुलिस चौकियां भी स्थापित-ASP

इसके अलावा, जिला पुलिस ने मंडी से पंडोह के बीच दो अस्थायी पुलिस चौकियां भी स्थापित कर दी हैं. यह अस्थायी चौकियां मंडी शहर के साथ लगते विंद्रावणी और पंडोह में आर्मी ट्रांजिट कैंप के पास स्थापित की गई हैं. एएसपी ने बताया कि यदि मंडी से पंडोह के बीच कहीं रास्ता बंद हो जाता है तो दोनों तरफ से आने वाले ट्रैफिक को इन अस्थायी चौकियों के पास रोक दिया जाएगा और सड़क बहाल होने पर ही ट्रेफिक आगे भेजा जाएगा. ऐसा इसलिए किया गया है, ताकि हाईवे बंद पर लोग परेशान न हों और उन्हें सुरक्षित स्थान पर रखा जा सके. इन दोनों चौकियों पर 12 पुलिस जवान दिन-रात तैनात किए गए हैं.

मंडी के 9 मील के पास बहाल हुआ हाईवे.

रात को हुआ था लैंडस्लाइड, बाल बाल बच गए दो चालक

मंडी के नौ मील में करीब 8 घंटों के बाद चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे बहाल हो गया है, हालांकि इसे अभी एकतरफा ही बहाल किया जा सका है. मंडी से पंडोह के बीच 9 मील के पास सुबह तीन बजे पहाड़ी से भारी मलबा आने के कारण हाईवे बंद हुआ था. मलबे की चपेट में यहां से गुजर रहा एक ट्रक और जीप भी आ गए थे और दोनों ड्राइवरों ने भागकर अपनी जान बचा ली. सुबह 10 बजे हाईवे खोला गया है. लोगों में अब केएमसी कंपनी और एनएचएआई के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है.लोगों का आरोप है कि केएमसी कंपनी और एनएचएआई यहां पर सही ढंग से हाईवे की देखरेख नहीं कर रही है.

Tags: Chandigarh Manali National Highway, Himachal pradesh, Himachal Pradesh Landslide, IMD forecast, Manali tourism, Shimla News Today



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts