HomeदेशHimachal Weather: बैजनाथ में 110MM बरसात, चंबा में भूस्खलन से महिला की...

Himachal Weather: बैजनाथ में 110MM बरसात, चंबा में भूस्खलन से महिला की मौत, हिमाचल में कैसा रहेग मौसम

-


शिमला.  हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश (Himachal Rains) का दौर लगातार जारी है. चंबा में लैंडस्लाइड की चपेट में आने से महिला की मौत हुई है. चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर सुबह भूस्खलन हुआ था और हाईवे बंद हो गया था, लेकिन अब हाईवे बहाल हो गया है. फिलहाल, हिमाचल प्रदेश को बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. 21 अगस्त तक प्रदेश में येलो अलर्ट रहेगा. बीती रात को भी कई इलाकों में 100 एमएम से अधिक बरसात हुई है.

मौसम विज्ञान के शिमला केंद्र के अनुसार, बीती रात को कांगड़ा के बैजनाथ में 110 एमएम पानी बरसा है. इसी तरह मंडी में 103 एमएम, नगरोटा सूरियां 80, नैना देवी 72, कुल्लू के सेऊबाग में 52, मंडी के सुंदरनगर में 50 और कांगड़ा में 49 और गुलेर में 42 एमएम बरसात हुई है.

हिमाचल प्रदेशः शादी के 15 दिन में ही उजड़ गया नई-नेवली दुल्हन का सुहाग, फौजी पति की मौत

चंबा में दो दिन में दो मौतें

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में दो दिन में लैंडस्लाइड में दो लोगों की मौत हुई है. मंगलवार को चंबा की ऐतिहासिक खुंडी जातर में जा रही महिला पर पत्थर गिर गए और उसकी मौत गई. महिला की पहचान सुभद्रा देवी गांव कोकड़ा, तीसा, चंबा के रूप में हुई है. महिला के शव का तीसा अस्पताल पोस्टमार्टम किया गया और परिजनों को सौंप दिया गया.इससे पहले, सोमवार को मणिमहेश यात्रा से लौट रहे ऊना के युवक की लैंडस्लाइड की चपेट में आने से मौत हो गई थी. युवक चार बहनों का इकलौता भाई था.

सोमवार शाम को शिमला में एमएलए क्रॉसिंग के पास लैंडस्लाइड.

शिमला में लैंडस्लाइड

शिमला में बालूगंज क्रॉसिंग पर सोमवार को भारी भूस्खलन हुआ और यहां पर मंडी शिमला हाईवे बंद हो गया. इस लैंडस्लाइड की वजह से बालूगंज के पास भी सड़क पर दरारें आ गई हैं. मंगलवार को शिमला में न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री दर्ज किया गया है. इसी तरह, सुंदरनगर में 21.0, भुंतर 20.8, कल्पा 14.8, धर्मशाला 19.5 ऊना 22.8, नाहन 24.3, केलांग 12.2, पालमपुर 18.5, सोलन 21.4, मनाली 17.7, कांगड़ा 21.0, मंडी 22.6, बिलासपुर 23.7, हमीरपुर 23.3, चंबा 23.6, डलहौजी 14.7, कुफरी 15.7, नारकंडा 13.1, रिकांगपिओ 18.2, कसौली 18.3, पांवटा साहिब 26.0, देहरा गोपीपुर 25.0, सैंज 19.3 व नेरी में  22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. फिलहाल मौसम विभाग ने राहत मिलने के आसार नहीं जताए हैं.

Tags: Chamba news, Chambal news, Heavy rain and cloudburst, Himachal Police, Himachal Pradesh Landslide, Himachal Pradesh News Today, Shimla Monsoon



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts