HomeदेशHPBOSE कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा डेटशीट hpbose.org पर जारी, ऐसे करें चेक

HPBOSE कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा डेटशीट hpbose.org पर जारी, ऐसे करें चेक

-


Last Updated:

HPBOSE 10th, 12th Exam 2025 Date: हिमाचल प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी हो गई है. जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हो रहे हैं, वे सीधे इस लिंक hpbose.org के जरिए डेटशीट चेक कर सकते हैं.

HPBOSE Date Sheet 2025 जारी हो गई है.

HPBOSE 10th, 12th Exam 2025 Date: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का फाइनल डेटशीट जारी कर दिया है. आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार रेगुलर और राज्य ओपन स्कूल (SOS) के तहत कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 4 मार्च 2025 से शुरू होकर 24 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएंगी. वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 4 मार्च 2025 से 29 मार्च 2025 तक चलेंगी.

दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं एक ही पाली में आयोजित होंगी, जो सुबह 8:45 बजे शुरू होकर दोपहर 12:00 बजे समाप्त होंगी. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.hpbose.org/ के जरिए भी डेटशीट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से हिमाचल बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल देख सकते हैं.

HPBOSE 10th, 12th Exam 2025 Date Sheet ऐसे करें चेक
HPBOSE की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं.
वेबसाइट पर उपलब्ध “परीक्षा” टैब पर क्लिक करें.
ड्रॉपडाउन मेनू में “डेट शीट” विकल्प चुनें.
कक्षा 10वीं या कक्षा 12वीं के टाइमटेबल लिंक पर क्लिक करें.
परीक्षा कार्यक्रम देखें और उसे डाउनलोड कर लें.

वर्ष 2024 की परीक्षा का परफॉर्मेंस
साल 2024 में कक्षा 12वीं की परीक्षाओं में करीब 85,000 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें 73.76% छात्रों ने सफलता हासिल की. साइंस, आर्टिस और कॉमर्स वर्गों की टॉप 10 मेरिट लिस्ट में 41 छात्रों ने जगह बनाई थी. इनमें से 30 से अधिक स्थानों पर लड़कियों ने अपना दबदबा कायम रखा.

वहीं कक्षा 10वीं में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 74.61% रहा. इस परीक्षा में रिद्धिमा शर्मा ने 99.86% अंकों के साथ शीर्ष स्थान प्राप्त किया. हालांकि, 12,613 छात्र न्यूनतम उत्तीर्ण अंक प्राप्त करने में असफल रहे. वर्ष 2024 में उत्तीर्ण प्रतिशत बीते पांच वर्षों में सबसे कम दर्ज किया गया.

छात्र समय पर अपना परीक्षा शेड्यूल डाउनलोड करके उसकी तैयारी शुरू कर सकते हैं और अच्छे रिजल्ट के लिए मेहनत सकते हैं.

ये भी पढ़ें…
160000 सैलरी वाली चाहिए नौकरी, तो Coal India में तुरंत करें आवेदन, निकली है बंपर वैकेंसी

homecareer

HPBOSE कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा डेटशीट hpbose.org पर जारी, ऐसे करें चेक



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts