शिमला. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में हॉस्टल के लिए दाखिले शुरू हो गए हैं. विश्वविद्यालय के किसी भी विभाग में दाखिला ले चुके छात्र 11 अगस्त तक हॉस्टल के लिए आवेदन कर सकते हैं. छात्र के एलिजिबल होने के बाद उसे हॉस्टल अलॉट किया जाएगा. सत्र 2024-25 के लिए विश्वविद्यालय पहल करने जा रहा है.
हॉस्टल में रहने वाले छात्रों के लिए डिजिटल आई कार्ड जारी किए जाएंगे. इस डिजिटल आई कार्ड में छात्र की पूरी जानकारी उपलब्ध होगी. इससे जहां छात्रों को बेहतर सुविधा मिल पाएगी, वहीं गैर कानूनी तरीके से हॉस्टल में रह रहे छात्रों पर भी नकेल कसी जाएगी. छात्रों की सुरक्षा के लिए भी कई पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के चीफ वार्डन डॉ. रोशन लाल जिंटा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय छात्रों को बेहतर सुविधा देने के लिए वचनबद्ध है. हॉस्टल में रह रहे छात्रों की सुरक्षा और सुविधा के लिए कई पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सभी हॉस्टलों को रेनोवेट भी किया जा रहा है.
आईडी कार्ड को स्कैन कर मिलेगी पूरी जानकारी
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के हॉस्टल में रह रहे छात्रों के लिए डिजिटल आई कार्ड जारी किए जाएंगे. आई कार्ड को स्कैन करने पर छात्र की पूरी जानकारी जैसे छात्र का नाम, विभाग, हॉस्टल का नाम और हॉस्टल का कमरा नंबर पता चल पाएगा. इससे हॉस्टलों में गैर कानूनी तरीके से रह रहे छात्रों पर नकेल कसी जाएगी. वहीं, यदि हॉस्टल के छात्रों में आपसी टकराव होता है, तो बाहरी लोग हस्तक्षेप नहीं कर पाएंगे. साथ ही हॉस्टल में रह रहे छात्रों की सुरक्षा के लिए भी कई प्रकार के कदम उठाए जा रहे हैं. बता दें कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में कुल 14 हॉस्टल है, जिनमें 10 लड़कियों और 4 लड़कों के हॉस्टल है.
Tags: Himachal news, Local18, Shimla News
FIRST PUBLISHED : July 29, 2024, 23:27 IST