Homeउत्तर प्रदेशIAS Officers Transfer: UP में 10 IAS अफसरों के तबादले, राजशेखर पहुंचे...

IAS Officers Transfer: UP में 10 IAS अफसरों के तबादले, राजशेखर पहुंचे जल निगम

-


लखनऊ. उत्‍तर प्रदेश में 10 अफसरों के ट्रांसफर आदेश जारी हो गए हैं. इनमें राजशेखर को प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश जल निगम के पद पर तैनात किया गया है. अनिल गर्ग वर्तमान पदों के साथ स्टेट नोडल ऑफिसर प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना और प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश भूमि सुधार निगम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है तो अपर मुख्य सचिव वन मनोज कुमार सिंह प्रतीक्षारत किए गए हैं. वहीं, अनिल कुमार को वर्तमान पद के साथ प्रमुख सचिव वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. रवि रंजन को प्रबंध निदेशक यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन लिमिटेड के पद पर बने रहेंगे. जबकि सानिया छाबड़ा को प्रबंध निदेशक यूपी राज्य पर्यटन विकास निगम और प्रणता ऐश्वर्या को प्रबंध निदेशक यूपी एग्रो की जिम्‍मेदारी दी गई है.

सरकार के आदेश से खलबली मच गई है. दरअसल उप चुनाव से ठीक पहले हुए इन ट्रांसफर को लेकर किसी को उम्‍मीद नहीं थी. रवि रंजन से उत्‍तर प्रदेश राज्‍य पर्यटन विकास निगम और यूपी एग्रो के प्रबंध निदेशक की जिम्‍मेदारी अचानक से ले लेना, चौंका देने वाला आदेश माना जा रहा है. वहीं, प्रभाष कुमार को नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग और संयुक्‍त प्रबंध निदेशक जल निगम (ग्रामीण) बनाया गया है. विशेष सचिव उदय भानु त्रिपाठी को नगर विकास विभाग में जिम्‍मेदारी दी गई है. इससे पहले वे आवास एवं शहरी नियोजन विभाग में तैनात थे. अपर आयुक्‍त डॉ कंचन सरन को राज्‍य महिला आयोग का सचिव बनाया गया है.

ये भी पढ़ें: एक बात से बदला जीवन, 17 साल के लड़के ने रचा इतिहास, दुनिया में बना नंबर 1

ये भी पढ़ें: खुशी-खुशी गए थे मंदिर, पति अकेला लौटा, पत्‍नी को लेकर आई ऐसी खबर, कांप गए लोग

सोच-समझकर सौंपी गई है अफसरों को नई जिम्‍मेदारी
सरकारी सूत्रों का दावा है कि सरकार ने यह फैसला बहुत सोच-समझ कर लिया है. रिटायरमेंट से पहले ही मनोज सिंह को प्रतीक्षारत करने के पीछे भी बड़ी वजह सामने आ रही है. सरकारी सूत्रों का कहना है कि काम-काज की समीक्षा करने के लिए ही उन्‍हें प्रतीक्षारत कर दिया गया है. हाल ही में उनके काम को लेकर सवाल उठे थे. वहीं दूसरी तरफ नए अफसरों को बड़ी और संवेदनशील जिम्‍मेदारी दी गई है. इससे साफ है कि सरकार तेज परिणाम चाहती है. इन ट्रांसफर्स में अफसरों को बड़े पदों पर भेजा गया है.

Tags: CM Yogi Adityanath, Cm yogi latest news, IAS Officer, Officer transfer, UP Government, Yogi government



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts