UPSC Story, DM Varanasi IAS S Rajalingam: यह बात है शहर बनारस की. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने हाल ही में असि और वरुणा नदी पर दायर दो याचिकाओं की सुनवाई की. इस दौरान वाराणसी के प्रशासनिक अधिकारियों से गंगा को लेकर काफी पूछताछ की. सुनवाई के दौरान वाराणसी के डीएम एस राजलिंगम (S Rajalingam IAS) भी मौजूद रहे. एनजीटी ने गंगा जल पीने को लेकर उनसे सवाल पूछ दिया, जिसके बाद राजलिंगम काफी सुर्खियों में हैं, लेकिन आपको बता दें कि राजलिंगम के आईएएस बनने की कहानी भी कम दिलचस्प नहीं है..
बेहद सामान्य परिवार से निकले
आईएएस एस राजलिंगम (IAS S Rajalingam) काफी सामान्य परिवार से निकलकर यहां तक पहुंचे हैं. वह मूल रूप से तमिलनाडु के तिरुवली के रहने वाले हैं. 8 जनवरी 1982 को जन्में राजलिंगम का पालन पोषण बहुत ही साधारण परिवार में हुआ. उनकी शुरुआती पढ़ाई लिखाई मद्रास बोर्ड से हुई. इसके बाद उन्होंने केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक (B.Tech) किया.
इंजीनियरिंग के बाद पास की UPSC
इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद राजलिंगम ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) यूपीएससी की सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी की और वर्ष 2008 की यूपीएससी परीक्षा में पास हुए. उन्होंने ऑल ओवर इंडिया 221 वीं रैंक हासिल की, जिसके आधार पर उनको आईएएस के लिए चुना गया.
सबसे पहले कहां हुई पोस्टिंग
आईएएस की ट्रेनिंग के बाद एस राजलिंगम को यूपी कैडर का आईएएस बनाया गया. यूपी सरकार की वेबसाइट niyuktionline.upsdc.gov.in पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि 31 अगस्त 2009 को उन्हें आईएएस के पद पर नियुक्त किया गया और 31 अगस्त 2011 को उनको आईएएस के तौर पर कंफर्मेशन मिली. वह अपने ट्रेनिंग फेज में 12 जून 2010 से 19 अगस्त 2011 तक बांदा में रहे. इसके बाद उन्हें बांदा में ही 20 अगस्त 2011 को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया. 18 अप्रैल 2012 को उन्हें देवरिया जनपद का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया, जिसके बाद वह 19 सितंबर 2012 को औरैया जिले के डीएम बने. यहां पर वह 6 जून 2014 तक रहे. इसके बाद वह यूपी मिल्क डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के स्पेशल सेक्रेटरी रहे, फिर 20 सितंबर 2015 को सुल्तानपुर के डीएम बने. 18 मई 2017 तक यहां रहे. इसके बाद अयोध्या सोनभद्र कुशीनगर आदि जिलों के भी डीएम रहे. इस बीच में वह कई बार विभिन्न मंत्रालयों में सचिव भी रहे. 4 नवंबर 2022 से वह वाराणसी जिले के डीएम के पद पर हैं.
चुनाव में भी बटोरी थी सुर्खियां
इस साल हुए लोकसभा चुनाव में जब पीएम नरेन्द्र मोदी ने बतौर लोकसभा प्रत्याशी वाराणसी में नामांकन किया. तब भी यहां के डीएम एस राजलिंगम सुर्खियों में रहे. नामांकन की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही थी, जिसमें पीएम मोदी उन्हें अपना नामांकन पत्र सौंप रहे हैं.
Tags: IAS Officer, IAS Toppers, UPSC, Upsc exam, Upsc result, Varanasi DM, Varanasi news
FIRST PUBLISHED : November 22, 2024, 17:16 IST