राजधानी लखनऊ में एक महिला ने आईएएस की पत्नी बनकर करोड़ों की ठगी की आरोप है कि रश्मि सिंह की नाम ने खुद को आईएएस की पत्नी बताकर रुपए हड़पे रश्मि सिंह और उसके पति के खिलाफ इंदिरा नगर थाने में एक महिला ने कराई FIR
लखनऊ. राजधानी लखनऊ में एक महिला ने खुद को आईएएस की पत्नी बताकर जालसाजी का ऐसा ताना-बाना बुना की उसमें कई महिलाएं फंस गई. लखनऊ की इस लेडी डॉन ने आलिशान कोठी और महंगी गाड़ियों के सहारे पहले एक किटी ग्रुप बनाया, फिर खुद को आईएएस की पत्नी के तौर पर इंट्रोडूस कर महिलाओं जाम में फंसाकर उनसे करोड़ों की ठगी की. मामला तब खुला जब एक महिला ने अपने 14 लाख रुपए वापस मांगे. जिसके बाद जालसाज महिला ने उसे नोटिस भेजकर धमकाया. अब इस मामले में इंदिरानगर थाने में महिला और उसके पति के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.
आरोप है कि रश्मि सिंह ने आईएएस की पत्नी बनकर किटी पार्टी में शामिल महिलाओं से मेलजोल बढ़ा कर ठगी किया. जानकारी के मुताबिक उसने डेढ़ करोड़ से अधिक की ठगी की है. इंदिरानगर की नेहा गाडरु ने रश्मि सिंह और उसके पति अशोक सिंह पर केस दर्ज कराया. इतना ही नहीं इंदिरा नगर की किटी पार्टी में शामिल कई महिलाओं ने रश्मि सिंह पर ठगी का आरोप लगाया है.
बेटे और बेटी की फीस के नाम पर लिए पैसे
नेहा का आरोप है कि रश्मि सिंह ने पायलट बेटे और एमबीबीएस कर रही बेटी की फीस के नाम पर उससे 19 लाख रुपए लिए थे. रश्मि ने नेहा को पांच लाख रुपए वापस भी किए थे. बची रकम मांगने पर रश्मि ने नेहा को नोटिस भेज धमकाया. जिसके बाद नेहा ने इंदिरा नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई. फिलहाल पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है. अब तक की पुलिस जांच में पता चला है कि रश्मि सिंह के पास इंदिरानगर के बाल बिहार कॉलोनी में एक आलीशान कोठी और पांच महंगी गाड़ियां भी हैं. वह कई अन्य महिलाओं से भी पैसे ऐंठ चुकी है. एक अन्य महिला ने बताया कि पैसे मांगने पर वह आत्महत्या की धमकी देकर पुलिस केस में फंसाने की बात कहती थी. इतना ही नहीं वह कभी भी ऑनलाइन पैसे नहीं लेती थी.
FIRST PUBLISHED : November 22, 2024, 14:25 IST