मधुबनी. मधुबनी जिले के सिमरी गांव के राजपूत परिवार का एक लड़का जिसका नाम अनुराग गौतम है उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास कर इंडिया में टॉप किया है. दरअसल, यह उनका दूसरा प्रयास था, वह प्रथम प्रयास में सफलता हासिल नहीं कर पाए थे, लेकिन उन्होंने हार के बैठने की जगह मेहनत कर दूसरे प्रयास में AIR-1 लाकर साबित कर दिया कि मेहनत और जज्बे से सब किया जा सकता है.
बता दें कि फिलहाल अनुराग अपने गांव में नहीं रहते हैं, वह अपने पूरे परिवार के साथ बोकारो में रहते हैं. चूंकि उनके पिता अनुपम कुमार उर्फ (संतोष कुमार) का कार्यक्षेत्र बोकारो ही है वह बोकारो स्टील में अधिकारी के तौर पर कार्यरत हैं. माता जी एक संगीता देवी पेशे से ग्रहणी हैं.
यह भी पढ़ें- महतारी वंदन योजना में बड़ा झोल, ‘सनी लियोन’ को मिल रहे 1000 रुपए, कटघरे में प्रशासन, मचा बवाल
मधुबनी के लिए गर्व का पल
जब लोकल 18 की टीम उनके घर पहुंची तो उनके घर पर ताला लगा हुआ था. ग्रामीण और आसपास के लोग बताते हैं कि घर पर कोई नहीं है वह और उनका पूरा परिवार हमेशा से बोकारो ही रहता है. अनुराग की प्राथमिक शिक्षा भी वहीं से हुई. उनके रिश्तेदार अमित सिंह जो एक वकील है और उनके भाई दीपक सिंह बताते हैं कि अनुराग ने आगे की पढ़ाई आईआईटी खड़कपुर से की है. उन्होंने एमएससी की डिग्री हासिल की है. यूपीएससी में सफलता हासिल करना मधुबनी के लिए बहुत ही गर्व का पल है, साथ ही बिहार के लिए भी अनुराग गौतम युवा के लिए अब प्रेरणा बने हैं. क्योंकि अब तैयारी करने वाले युवाओं को उनकी सफलता काफी प्रेरित करेगी, कि अगर आप मेहनत करते हैं तो सब कुछ हासिल किया जा सकता है. आसपास के लोग खुश है और बधाई दे रहे हैं.
Tags: Bihar News, Education news, Local18, Madhubani news
FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 16:08 IST