Last Updated:
Airport News: आरोपी युवती पहले घुसपैठ कर भारतीय सीमा में दाखिल हुई थी. इसके बाद, उसने पहले पश्चिम बंगाल को, और फिर दिल्ली के संगम विहार को अपना ठिकाना बनाया. वह अपने असल मंसूबे में सफल होती, इससे पहले आईबी ने उसे पकड़ लिया है….और पढ़ें
Airport News: एयरपोर्ट पर खड़ी इन मोहतरमा के दिगाम में एक गहरी साजिश पक रही थी. इनका नाम साजिश के आड़े न आए, इसके लिए वह ‘अख्तर’ से अब ‘सिंह’ बन चुकी थी. हालांकि यह बात दीगर है कि खिलाड़न अपने मंसूबों में सफल हो पाती, इससे पहले इंटेलिजेंस ब्यूरो को उसकी गतिविधियों पर शक हो गया. पूछताछ में आईबी के अफसरों का शक सही साबित हुआ और इस खिलाड़न को गिरफ्तार कर लिया गया.
दरअसल, यह मामला दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का है. करीब 27 वर्षीय एक युवती आईबी के अंतर्गत आने वाले ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन के काउंटर पर डॉक्यूमेंट की स्क्रूटनी के लिए खड़ी हुई थी. डॉक्यूमेंट की स्क्रुटनी के दौरान, इमीग्रेशन अफसरों को इस युवती के हावभाव देखकर कुछ शक हो गया. वहीं, अफसरों ने जब कुछ रूटीन सवाल पूछने शुरू किए तो वह उनका उत्तर देने की बजाय बगले झांकने लग गई.
घुसपैठ कर भारत में दाखिल हुई थी युवती
युवती का यह रवैया देख आईबी के अफसरों का शक पुख्ता हो गया. जिसके बाद, उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई. जांच में पता चला कि युवती के पासपोर्ट पर उसका नाम रिया सिंह और पता ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 10 स्थित डायमंड हाउस का था. तलाशी के दौरान, इस युवती के कब्जे से एक बांग्लादेशी स्कूल रजिस्ट्रेशन कार्ड बरामद किया गया. जिससे पता चला कि यह युवती रिया सिंह नहीं, बल्कि रिया अख्तर है.
पूछताछ में यह भी पता चला कि रिया करीब 14 साल पहले घुसपैठ कर भारत आई थी. इसके बाद, वह कुछ समय तक पश्चिम बंगाल में रही और फिर दिल्ली के संगम विहार में आकर किराए में रहने लगी. भारत में अपने मकसद को पूरा करने के लिए भारतीय पहचान की जरूरत थी. रिया को भारतीय पहचान दिलाने में सचिन नामक शख्स ने उसकी मदद की और महज दो लाख रुपए में उसे तमाम भारतीय दस्तावेजों के साथ पासपोर्ट भी मुहैया करा दिया.
रिश्तेदारों से मिलने जा रही थी बांग्लादेश
पासपोर्ट मिलने के बाद वह एक बार अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए बांग्लादेश जाना चाहती थी. इसी ख्वाहिश के तहत वह अपनी नई पहचान के साथ आईजीआई एयरपोर्ट पहुंच गई. डॉक्यूमेंट स्क्रुटनी के दौरान उसकी पोल खुल गई और उसे हिरासत में लेकर आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया गया. आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने आरोपी युवती रिया को गिरफ्तार कर अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है.
January 16, 2025, 17:34 IST