Delhi Airport: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के कॉल सेंटर में 4 जून को देर रात एक ईमेल आता है. इस ईमेल में दिल्ली से टोरंटो जाने वाली एयर कनाडा एयरलाइंस की फ्लाइट AC-043 को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. इस ई-मेल को पढ़ते ही कॉल सेंटर के कस्टमर केयर एजेंट ने तत्काल इसकी जानकारी डायल, सीआईएसएफ, दिल्ली पुलिस सहित एयरपोर्ट की सुरक्षा से जुड़े सभी विभागों के साथ साझा की. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी डिक्लेयर कर दी गई.
एयरपोर्ट सुरक्षा से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, चूंकि इस फ्लाइट का शेड्यूल्ड डिपार्चर टाइम रात्रि के 10:50 बजे का है, लिहाजा सबसे पहले इस फ्लाइट के टेकऑफ और लोकेशन के बारे में पता किया गया. पड़ताल में पता चला कि किन्हीं कारणों से यह फ्लाइट थोड़ा डिले हो गई है और कुछ ही समय में एयरपोर्ट से टेकऑफ करने वाली है. जिसके बाद, सुरक्षा एजेंसियों ने इस फ्लाइट के टेकऑफ को रद्द करने के साथ प्लेन से सभी यात्रियों को डिबोर्ड करने के आदेश जारी कर दिए.
यात्रियों को प्लेन से उतारने के बाद सुरक्षा जांच का एक ऐसा सिलसिला शुरू हुआ, जिसको पूरा होने में छह घंटे का समय लग गया. करीब छह घंटे की कवायद के बाद जब कुछ नहीं मिला तो इस ई-मेल को हॉक्स कॉल करार दे दिया गया. साथ ही, इस फ्लाइट को टोरंटो के लिए टेकऑफ की इजाजत दे दी गई. वहीं, इस मामले में आईजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 182/505(1)B के तहत मामला दर्ज कर ई-मेल से हॉक्स बम कॉल की धमकी देने वाले की तलाश शुरू कर दी.
आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस उपायुक्त उषा रंगनानी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते एसएचओ इंस्पेक्टर विजेंद्र राणा के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया. जांच के दौरान यह पता चला कि जिस ई-मेल एड्रेस से ईमेल भेजा गया था, उसकी आईडी हॉक्स कॉल से करीब एक-दो घंटे पहले ही बनाई गई थी.
Tags: Airport Diaries, Airport Security, Aviation News, CISF, Crime News, Delhi airport, Delhi police, IGI airport
FIRST PUBLISHED : June 11, 2024, 16:39 IST