IPS Story: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा के जरिए IAS, IPS और IFS Officer बनते हैं. इसके बाद अनुभव और सर्विस के आधार पर प्रमोशन मिलता है. कई ऑफिसर प्रमोशन पाकर संबंधित विभाग के प्रमुख के पद तक पहुंचते हैं. इन्ही में से एक हैं आईपीएस अनुराग गर्ग (IPS Anurag Garg), जो नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के नए महानिदेशक का पदभार संभाल लिया है. अगस्त में वर्तमान महानिदेशक एस एन प्रधान के सेवानिवृत्त होने के बाद एनसीबी के डीजी का पद CRPF डीजी अनीश दयाल सिंह के पास एडिशनल चर्ज में था.
IIT Delhi से की पढ़ाई
अनुराग गर्ग (IPS Anurag Garg) हिमाचल प्रदेश कैडर के 1993 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं. NCB के डीजी से बनने पहले उन्हें हिमाचल प्रदेश पुलिस में डीजीपी के पद पर पदोन्नति दी गई थी. वह उत्तर प्रदेश से हैं और उन्होंने 1988 में प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT Delhi) दिल्ली से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की हैं. आईपीएस गर्ग ने पब्लिक पॉलिसी में पीजी डिप्लोमा भी ले चुके हैं. वह नेशनल डिफेंस कॉलेज, दिल्ली के पूर्व छात्र भी हैं.
BSF में रह चुके हैं ADG
एनसीबी इंडिया के अनुसार गर्ग (IPS Anurag Garg) पहले नई दिल्ली में अपने मुख्यालय में सीमा सुरक्षा बल (BSF) में एडिशनल डायरेक्टर जनरल (ADG) के रूप में कार्यरत थे. वह कानून प्रवर्तन में व्यापक अनुभव लेकर आए हैं. हिमाचल प्रदेश और सीबीआई में अपने कार्यकाल के दौरान कई संवेदनशील और कठिन मामलों को सुलझाने का श्रेय उन्हें जाता है. वर्ष 1993 में आईपीएस के लिए चयनित होने के बाद उन्हें हिमाचल कैडर मिला. उन्होंने शिमला में एएसपी के तौर पर काम करना शुरू किया और फिर राज्यपाल के एडीसी बन गए.
मिली NCB की कमान
उन्होंने एसपी बिलासपुर और कुल्लू जिलों का कार्यभार संभाला. वर्ष 2000 के अंत में उन्हें संयुक्त राष्ट्र के महत्वपूर्ण कोसोवो मिशन में शामिल किया गया, जहां उन्हें कई महत्वपूर्ण स्टेशनों की कमान सौंपी गई. अब वह एनसीबी का नेतृत्व करेंगे, जिसकी स्थापना 1986 में हुई थी. एजेंसी को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के प्रावधानों के तहत मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध पदार्थों के इस्तेमाल से निपटने का काम सौंपा गया है.
ये भी पढ़ें…
Indian OIL में बिना लिखित परीक्षा के नौकरी पाने का मौका, बस पूरी करनी है ये शर्तें, 160000 मिलेगी सैलरी
12वीं में 99.4% अंक, DU से ग्रेजुएट, मिली यह स्कॉलरशिप, अब दुनिया के टॉप 10 यूनिवर्सिटी से करेंगी पढ़ाई
Tags: BSF, IPS Officer, Narcotics Control Bureau, UPSC
FIRST PUBLISHED : September 19, 2024, 14:42 IST