IIT Course: इंजीनियरिंग की चाहत रखने वाले अधिकांश युवा आईआईटी से पढ़ाई करने का सपना देखते हैं. इसके लिए युवा 12वीं पास करने के बाद से ही जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड की तैयारी में लग जाते हैं. बिना इसे पास किए आईआईटी से पढ़ाई करने का सपना पूरा नहीं कर सकते हैं. लेकिन इससे चिंता करने की कोई बात नहीं है. हम आपको आईआईटी के एक ऐसे कोर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें एडमिशन पाने के लिए जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड की जरूरत नहीं होती है.
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT Madars) इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम प्रोग्राम में बैचलर ऑफ साइंस (बीएस) में डिग्री ऑफर करता है, जिसके लिए जेईई मेन या जेईई एडवांस स्कोर की आवश्यकता नहीं होती है. फिलहाल इस कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 26 मई, 2024 है. इस ऑनलाइन कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा 7 जुलाई को निर्धारित है.
इस कोर्स की खासियत यह है कि इसमें आप अपने अनुसार फाउंडेशनल लेवल सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री ले सकते हैं. जहां बीएस डिग्री कोर्स की अवधि चार साल है, वहीं फाउंडेशन लेवल सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स 1-3 साल के भीतर पूरा किया जा सकता है. इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम प्रोग्राम का लक्ष्य भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स और विनिर्माण क्षेत्र में स्किल ग्रेजुएट को तैयार करना है. यह भारत को इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण और डिजाइन के लिए एक विश्वव्यापी केंद्र में बदलने के लिए भारत सेमीकंडक्टर मिशन के उद्देश्य से जुड़ा है.
ऐसे करें आवेदन
आईआईटी मद्रास की आधिकारिक वेबसाइट study.iitm.ac.in पर जाएं.
“अभी आवेदन करें” विकल्प पर क्लिक करके पंजीकरण करें.
आवश्यक विवरण दर्ज करके साइन इन करें.
अपने पर्सनल विवरण और शैक्षणिक योग्यता के साथ फॉर्म भरें.
एग्जाम सिटी चुनें और सबमिट पर क्लिक करें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करके फॉर्म जमा करें.
आईआईटी के इस कोर्स के लिए कौन करेगा आवेदन
आईआईटी के ऑनलाइन बीएस प्रोग्राम के लिए साइंस पृष्ठभूमि वाले सभी 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों के लिए पास हायर सेकेंडरी में फिजिक्स और मैथ्स होना चाहिए.
आईआईटी के इस कोर्स के लिए कितनी देनी होगी फीस
कोर्स के प्रत्येक लेवल पर फीस स्ट्रक्चर भिन्न होती है. संपूर्ण बीएस कोर्स के लिए फीस 5,84,000 रुपये हैं. वहीं डिग्री लेवल पर उम्मीदवारों को 3,36,000 रुपये का भुगतान करना होगा.
ये भी पढ़ें…
आपके बच्चे का यहां मिल गया दाखिला, तो नौकरी मिलने गारंटी! नीट के बिना पाएं एडमिशन
200000 सैलरी वाली चाहिए नौकरी, तो ESIC में फटाफट करें आवेदन, निकली है बंपर वैकेंसी
Tags: IIT Madras, JEE Advance, Jee main
FIRST PUBLISHED : May 22, 2024, 19:19 IST