UPSC IAS Story: आपलोगों ने अपने आस-पास ऐसी कई कहानियां सुनी या देखी होगी कि किसी के परिवार में कोई बिना कोचिंग के आईएएस बन गया है. लेकिन इसके पीछे समर्पण और दृढ़ संकल्प होता है. ऐसी ही एक आईएएस ऑफिसर की कहानी बताने जा रहे हैं, जो बिना कोचिंग के केवल यूपीएससी पास ही नहीं बल्कि वह टॉपर भी रही हैं. यह कहानी उनकी जुनून और दृढ़ता को दर्शाता है. हम जिनकी बात कर रहे हैं, उनका नाम शुभ्रा सक्सेना (IAS Shubhra Saxena) है.
शुभ्रा सक्सेना उत्तर प्रदेश के बरेली से ताल्लुक रखती हैं. उन्होंने एक सफल कॉर्पोरेट कैरियर के माध्यम से पब्लिक सर्विस में कदम रखा. यूपीएससी में सफलता के प्रति उनका दृढ़ संकल्प, जिसने सिविल सेवा परीक्षा में उनके शानदार करियर की शुरुआत की.
IIT रुड़की से की पढ़ाई
शुभ्रा सक्सेना की शैक्षणिक यात्रा की शुरुआत झारखंड में डीएवी (रांची ज़ोन) स्कूल से हुई. इसके बाद, उन्होंने 2002 में आईआईटी रुड़की से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट की डिग्री हासिल की. उनकी शिक्षा और स्कूली अनुभव ने उनकी कंपीटेटिव भावना को जगाया और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. हालांकि सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में उनका करियर उज्ज्वल और आकर्षक था, लेकिन उनका झुकाव समाज सेवा की ओर था. चार साल बाद उन्होंने ग्रामीण समुदायों की सेवा करने और बुनियादी सुविधाओं की कमी जैसे सामाजिक मुद्दों पर काम करने के अपने जुनून को आगे बढ़ाने के लिए सिविल सेवा का रुख किया.
UPSC में हासिल की नंबर 1 रैंक
शुभ्रा सक्सेना (IAS Shubhra Saxena) की यूपीएससी यात्रा एक समर्पण और दृढ़ संकल्प को दर्शाता है. उन्होंने दूसरे प्रयास में यूपीएससी 2008 की परीक्षा में नंबर 1 रैंक हासिल कर पाने में सफल रहे हैं. उनका स्टडी प्रोग्राम प्रतिदिन औसतन आठ घंटे था, जो परीक्षा के दौरान 10-12 घंटे तक बढ़ गया, जहां उन्हें खुद पर अटूट विश्वास था, जिसे वह अपनी सफलता का श्रेय देते हैं. उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए चार साल बाद एक एमएनसी, कंप्यूटर साइंस कॉरपोरेशन (सीएससी) में अपनी नौकरी छोड़ दी थी.
2009 बैच की हैं IAS ऑफिसर
शुभ्रा (IAS Shubhra Saxena) यूपी कैडर की 2009 बैच की IAS ऑफिसर हैं. लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार वह कई जिलों रायबरेली, हरदोई, शाहजहांपुर, बुलंदशहर, रामपुर, अमरोहा, श्रावस्ती की डीएम रह चुकी हैं. वह आगरा डेवलपमेंट अथॉरिटी की वाइस चेयरमैन के पद पर भी रही हैं. इसके अलावा उन्हें डिपार्टमेंट ऑफ मेडिकल एजुकेशन, लखनऊ में स्पेशल सेक्रेटरी भी बनाया गया. शुभ्रा फिलहाल इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया में डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं.
ये भी पढ़ें…
Google के साथ करना है काम, तो मिल रहा है ये मौका, ऐसे करें आवेदन, जानें एलिजिबिलिटी, एप्लीकेशन प्रोसेस
मेडिकल की पढ़ाई करने वालों के लिए अच्छी खबर, एमबीबीएस सीटों में हुई बढ़ोतरी!, जानें डिटेल
Tags: IAS Officer, Iit, Iit roorkee, UPSC
FIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 17:29 IST