HomeदेशIIT से MBA करने का शानदार मौका, CAT की नहीं होगी जरूरत,...

IIT से MBA करने का शानदार मौका, CAT की नहीं होगी जरूरत, ऐसे मिलेगा यहां दाखिला

-


अक्सर देखा गया है कि ग्रेजुएट करने के बाद अधिकांश युवा MBA की पढ़ाई करते हैं. MBA की पढ़ाई करने वाले युवाओं की पहली पसंद IIM होती है. आईआईएम से पढ़ाई करने के लिए युवाओं को कैट की परीक्षा को पास करना होता है. अगर आप इस परीक्षा को पास करने में असफल रहते हैं, तो IIM में एडमिशन मिलना मुश्किल हो जाता है. लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है. हम एक ऐसे कॉलेज के बारे में बता रहे हैं, जहां बिना कैट के MBA में एडमिशन मिल जाएगा. यह कॉलेज IIT मद्रस है.

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (IIT मद्रास) ने डिजिटल मैरीटाइम और सप्लाई चेन में एक नया MBA प्रोग्राम लॉन्च किया है. IIT मद्रास का नया MBA प्रोग्राम दुनिया भर में वर्किंग प्रोफेशनल्स की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. 24 महीने का यह प्रोग्राम IIT मद्रास के मैनेजमेंट स्टडीज और ओसियन इंजीनियरिंग विभागों और इंडस्ट्री पार्टनर i-maritime कंसल्टेंसी द्वारा विकसित किया गया है. इस नए प्रोग्राम का मकसद वैश्विक पेशेवरों को मैरीटाइम ट्रेड और सप्लाई चेन मैनेजमेंट के तेज़ी से विकसित हो रहे डिजिटल परिदृश्य को नेविगेट करने के लिए आवश्यक स्किल से लैस करना है.

एडमिशन के लिए आवश्यक योग्यता
उम्मीदवार जो भी इसके लिए आवेदन कर रहे हैं, उन्हें कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए. साथ ही कम से कम दो साल का रेगुलर कार्य करने का अनुभव भी होना चाहिए.

IIT मद्रास के MBA प्रोग्राम में ऐसे मिलेगा दाखिला
उम्मीदवार जो भी आईआईटी मद्रास के इस MBA प्रोग्राम के लिए आवेदन कर रहे हैं, उन्हें IIT मद्रास प्रवेश परीक्षा को पास करना होगा. इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए पर्सनल इंटरव्यू होते हैं. इस कार्यक्रम के लिए आवेदन पहले ही शुरू हो चुके हैं और पहला बैच सितंबर 2024 में शुरू होगा.

अन्य जरूरी जानकारी
मिक्स स्टडीज: ऑनलाइन और ऑन-कैंपस मॉड्यूल के संयोजन के साथ प्रोफेशनल्स के लिए फ्लेक्सिबिलिटी.
पूर्व छात्र का दर्जा: ग्रेजुएटों को IIT मद्रास पूर्व छात्र का दर्जा और लाइफ टाइम लर्निंग रिसोर्स को एक्सेस करने का मौका दिया जाता है.
इनोवेटिव पेडागोजी: पाठ्यक्रम में AI, ML, IoT और ब्लॉकचेन तकनीकें शामिल हैं.
करियर स्पोर्ट: बढ़ी हुई रोजगार क्षमता और वैश्विक नौकरी के अवसर, साथ ही IIT मद्रास के इनक्यूबेशन और स्टार्ट-अप प्लेटफ़ॉर्म तक पहुंच.
वैश्विक नेटवर्किंग: अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्किंग के अवसर और ऑन-कैंपस इमर्शन सेशन

ये भी पढ़ें…
SSC में 10वीं पास के लिए नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, निकली है बंपर वैकेंसी, बढ़िया मिलेगी मंथली सैलरी
यूजीसी नेट सहित इन परीक्षाओं की नई डेटशीट जारी, देखें यहां कब होंगे एग्जाम

Tags: Entrance exams, IIM Ahmedabad, Iit



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts