जमुई. अगर आप 12वीं कक्षा के छात्र हैं और IIT (आईआईटी) पास कर एक सफल इंजीनियर बनना चाहते हैं या NEET (नीट) की परीक्षा पास कर मेडिकल के क्षेत्र में भी करियर बनाने की चाहत है. इसके साथ ही आप इसकी तैयारी में लगे हैं. तो आपके लिए एक बेहतर अवसर सामने आया है. आप बिहार सरकार के द्वारा आयोजित की जाने वाली IIT (आईआईटी) और NEET (नीट) की परीक्षा के मॉक टेस्ट में हिस्सा ले सकते हैं. इस परीक्षा में भाग लेकर ना सिर्फ आप परीक्षा के पैटर्न को समझ सकते हैं, बल्कि आप अपने आप की तैयारी की स्थिति को भी जान-समझ सकते हैं. दरअसल जमुई जिले में IIT (आईआईटी) और NEET (नीट) की परीक्षा को लेकर मॉक टेस्ट का आयोजन कराया जाएगा, जिसमें इन परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्रा हिस्सा ले सकेंगे.
143 सरकारी स्कूलों में होगा मॉक टेस्ट का आयोजन
इस मॉक टेस्ट का आयोजन बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के तत्वावधान में कराया जाएगा. जिला के सभी ई लाइब्रेरी वाले सरकारी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में IIT (आईआईटी) और NEET (नीट) की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए 18 एवं 20 सितंबर को मॉक टेस्ट का आयोजन कराया जाएगा. इसे लेकर समग्र शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा जिले के सभी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया है.
जिला शिक्षा कार्यालय के द्वारा बताया गया है कि जमुई जिले के कुल 143 माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में आईसीटी लैब के तहत ई लाइब्रेरी की सुविधा उपलब्ध है, जहां मॉक टेस्ट का आयोजन कराया जाएगा. गौरतलब है कि बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार तकनीकी एवं चिकित्सा के क्षेत्र में प्रवेश को लेकर तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए ई लाइब्रेरी संचालित विद्यालयों में मॉक टेस्ट आयोजित करने का निर्देश दिया गया है. जिसके बाद जिला शिक्षा विभाग के द्वारा यह तैयारी की गई है.
120 मिनट की होगी यह परीक्षा
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मॉक टेस्ट में उन छात्र-छात्राओं को प्राथमिकता दी जाएगी जो विज्ञान संकाय से 11वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर 12वीं कक्षा में अध्यनरत हैं. सभी ई लाइब्रेरी वाले स्कूलों में तीन पालियों में इस मॉक टेस्ट का आयोजन किया जाएगा. जिला शिक्षा विभाग के द्वारा यह बताया गया है कि मॉक टेस्ट की अवधि 120 मिनट की होगी.
इस टेस्ट के दौरान छात्र-छात्राओं को कुल 100 सवाल दिए जाएंगे. इसे लेकर जिले के सभी प्रधानाध्यापक को छात्र-छात्राओं को प्रेरित करने के साथ ही उनके बैठने की सुविधा एवं विद्यालय में इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. तो ऐसे में अगर आप भी IIT (आईआईटी) और NEET (नीट) की तैयारी कर रहे हैं, तब आप इस मॉक टेस्ट में भाग लेकर परीक्षा के पूरे पैटर्न को समझ सकते हैं. साथ ही परीक्षा के दौरान छात्रों को किन परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है, उसकी भी तैयारी आप इन मॉक टेस्ट के जरिए कर सकते हैं.
Tags: Bihar News, Jamui news, Local18
FIRST PUBLISHED : September 17, 2024, 23:49 IST