पटना. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अलर्ट को देखते हुए बिहार सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है. मौसम विभाग ने सोमवार को जारी अपनी एडवाइजरी में राज्य के कई इलाकों में भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की है. राज्य के माध्यमिक शिक्षा के डायरेक्टर सन्नी सिन्हा ने शिक्षा मंत्री के सचिव के साथ-साथ राज्य के सभी जिलाधिकारियों को नोटिस की कॉपी भेज दिया है, तुरंत प्रभाव से लागू करने का आदेश दिया है.
मालूम हो कि सोमवार को आईएमडी ने राज्य के कई इलाकों में लू चलने की एडवाइजरी जारी की है. मौसम विभाग के प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि अगले 5 दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में लू की संभावना है. मौसम विभाग की एडवाइजरी को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा कि 11 जून से 15 जून तक सभी स्कूलों को बंद किया जाता है.
सिन्हा ने बताया कि राज्य में सभी स्कूल मंगलवार 11 जून से लेकर शनिवार 14 जून तक बंद रहेंगे यानी की सभी स्कूल अगले सोमवार 17 जून को खुल सकते हैं. इस आदेश के संबंध में सूचना, सभी डायरेक्टर, विशेष डायरेक्टर, एडिशनल डायरेक्टर, संस्कृत और मदरसा के प्रशासक, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव के साथ सभी जिम्मेदार अधिकारियों को सूचना फॉरवार्ड कर दी गई है.
राज्य में भीषण गर्मी के कारण कई स्कूली बच्चों के बीमार पड़ने और बेहोश होने की खबर मिल रही थी. पिछले महीने, सूचना मिलने पर बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने राज्य के मुख्य सचिव से इसके संबंध फोन पर बात की थी. उन्होंने राज्य में सभी स्कूलों को कुछ दिनों तक बंद रखने तथा सभी जिला अधिकारियों द्वारा बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था, जिसके बाद स्कूलों को 8 जून तक बंद कर दिया गया था. कई जिलों में भीषण गर्मी की वजह से बच्चे बेहोश हो रहे थे.
Tags: Bihar School Examination Board, Nitishi Kumar, PATNA NEWS, School news
FIRST PUBLISHED : June 10, 2024, 20:34 IST