देवघर. दिवाली और छठ पूजा के अवसर पर स्पेशल ट्रेनें चलाने से यात्रियों को काफी लाभ मिलता है. ये स्पेशल ट्रेनें बढ़ती यात्रा की मांग को पूरा करती हैं, जो त्योहार मनाने के लिए परिवार जनों के साथ एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के इच्छुक लोगों के लिए अधिक सुविधाजनक और कुशल परिवहन का विकल्प प्रदान करती हैं. यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने काचीगुडा-दरभंगा जंक्शन और पुरी-जयनगर के बीच एक-एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है. इन ट्रेनों का परिचलान जसीडीह स्टेशन होकर किया जाएगा.
काचीगुडा-दरभंगा-काचीगुडा स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या 07691 काचीगुडा-दरभंगा स्पेशल 03 और 10 (रविवार) को 22:00 बजे काचीगुडा से खुलेगी और अपनी यात्रा के तीसरे दिन 13:40 बजे दरभंगा पहुंचेगी.
- वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 07692 दरभंगा-काचीगुडा स्पेशल 05 और 12 नवंबर (मंगलवार) को 15:15 बजे दरभंगा से खुलेगी और अपनी यात्रा के तीसरे दिन 11:45 बजे काचीगुडा पहुंचेगी.
यह ट्रेन अपने मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार में आसनसोल मंडल में चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी. गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी, श्यनयान श्रेणी और वातानुकूलित कोच उपलब्ध होंगे.
पुरी-जयनगर-पुरी एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 08419 पुरी-जयनगर एक्सप्रेस 3 नवंबर (रविवार) को 13:30 बजे पुरी से रवाना होगी और अगले दिन 4 नवंबर 2024(सोमवार) को 13:00 बजे जयनगर पहुंचेगी.
- ट्रेन संख्या 08420 जयनगर-पुरी एक्सप्रेस 4 नवंबर (सोमवार) को जयनगर से 15:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 5 नवंबर 2024 (मंगलवार) को 13:00 बजे पुरी पहुंचेगी.
यह स्पेशल ट्रेन रास्ते में आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी. इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे होंगे.
Tags: Deoghar news, Indian Railways, Jharkhand news, Local18, Special Train
FIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 21:45 IST