इंदौर : सोने-चांदी के दाम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. भारत में 12 दिसंबर यानी आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 80 हजार के करीब है. वहीं, चांदी ने अपनी चमक छोड़ी है. आज सोना-चांदी के ताजा रेट जारी हो गए हैं. मध्य प्रदेश के इंदौर में 24 कैरेट सोना 79600 है, वही 22 कैरेट वाला सोना 73000 है. लेकिन चांदी की बात करे तो 93400 रुपए है यानी सोने कीमत उछाल आया तो चांदी स्थिर रही. यहां सोने की कीमत 24 कैरेट में 650 और 22 कैरेट में 700 रुपए तक बड़े हैं.
वहीं लखनऊ में आज 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 73,010 रुपये है. वहीं 24 कैरेट सोने का रेट प्रति 10 ग्राम 79,630 रुपये है. यही कीमत गाजियाबाद, नोएडा में है. मुंबई में 22 कैरेट 72,850 और 24 कैरेट 79,470 हैं. कोलकाता में 22 कैरेट 72,850 और 79,470 है.
ISO (Indian Standard Organization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क हैं. इसमें 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है.
22 और 24 कैरेट में अंतर?
24 कैरेट गोल्ड 99.9% शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.
मिस्ड कॉल से जानें भाव
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में SMS के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.वैसे सीरिया और तुर्की के बीच बढ़ते तनाव और दक्षिण कोरिया में नेतृत्व संकट के कारण सोने की कीमतों में हलचल है. एलकेपी सिक्योरिटीज के एक्सपर्ट के अनुसार इन भू-राजनीतिक तनावों के चलते निवेशक सुरक्षित निवेश, जैसे सोने की ओर रुख कर रहे हैं. वहीं चीन की आर्थिक नीतियों पर सकारात्मक घोषणाओं की उम्मीद से सोने की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. चीन ने घरेलू मांग बढ़ाने और नई नीतियों पर काम करने का ऐलान किया है यानी एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले दिनों में वैश्विक घटनाओं के कारण सोने और चांदी की कीमतों में उतार- चढ़ाव जारी रहेगा.
Tags: 24 carat gold price, Gold rate News, Gold Rate Today, Indore news, Indore News Update
FIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 08:56 IST