इंदौर: शादी सीजन को देखते हुए अगर आप सोना या चांदी खरीदने का प्लान बना रहे है तो 13 दिसंबर का ताजा भाव जान लीजिए. वैसे तो गुरुवार को सोने चांदी की कीमत में कोई खास बदलाव नहीं हुआ. लेकिन आने वाले दिनों में सराफा बाजार में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. मध्य प्रदेश के इंदौर में शुक्रवार 13 दिसंबर को 22 कैरेट सोने का भाव 73500 और 24 कैरेट 79700 चल रहा है यानी 22 कैरेट में 500 और 24 कैरेट में 100 रुपए बढ़ाए गए हैं. वहीं चांदी की कीमत 93900 रुपए प्रति किलो है.
देश के बड़े शहरों में सोने का भाव
मध्य प्रदेश के इंदौर में शुक्रवार 13 दिसंबर को 22 कैरेट सोने का भाव 73500 और 24 कैरेट 79700 चल रहा है यानी 22 कैरेट में 500 और 24 कैरेट में 100 रुपए बढ़ाए गए हैं. वहीं चांदी की कीमत 93900 रुपए प्रति किलो है. दिल्ली सराफा बाजार में 22 वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 73000/- रुपये है तो 24 कैरेट सोना 79620 है. जयपुर, लखनऊ, नोएडा सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत यही है. वहीं कोलकाता और मुंबई सराफा बाजार में 72850 रुपये का 22 कैरेट और 24 कैरेट 79470 है.
कोई खास बदलाव नहीं होने के कारण सोने और चांदी का दाम लगभग कल के दाम पर ही कारोबार कर रहा है. देश में 10 ग्राम सोने का भाव 80,000 रुपये से कुछ ही दूर है. अगर तेजी का दौर सोने में जारी रहा तो ये जल्द 80,000 रुपये के स्तर को भी पार कर सकता है. बुलियन मार्केट में 22 कैरेट सोने का भाव 73,000 रुपये और 24 कैरेट सोने का भाव 79,600 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है.
हॉलमार्क देखकर ही गहने खरीदें, क्योंकि यही सोने की सरकारी गारंटी है. आपको बता दें कि भारत में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करता है. हर कैरेट के हॉलमार्क अंक अलग-अलग होते हैं, जिसे ध्यान से देखकर और समझकर ही सोना खरीदें. जानकारी के मुताबिक सोने-चांदी की दरें सांकेतिक हैं और इसमें जीएसटी, टीसीएस और मेकिंग चार्ज जैसे अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं. सटीक दरों के लिए अपने स्थानीय जौहरी या ज्वैलर्स शॉप से संपर्क करें.
Tags: Gold Rate, Gold rate News, Gold Rate Today, Local18
FIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 10:55 IST