IPS Vinay Kumar : आईपीएस अधिकारी आलोक राज की 130 दिन में ही बिहार पुलिस के डीजीपी पद से छुट्टी कर दी गई. उनकी जगह आईपीएस विनय कुमार को नया डीजीपी नियुक्त किया गया है. इससे पहले वह पुलिस भवन निर्माण निगम लिमिटेड में डीजी के पद पर तैनात थे आइए जानते हैं पुलिस विभाग में 33 साल काम का अनुभव रखने वाले डीजीपी विनय कुमार किस बैच के पुलिस अधिकारी हैं और कितने पढ़े-लिखे हैं.
आईपीएस विनय कुमार मूल रूप से बिहार के वैशाली जिले के रामपुरानी गांव के रहने वाले हैं. उनके पिता इकबाल शुक्ला टीचर थे. विनय कुमार की चार बहनें हैं. करीब दो साल पहले उनकी पत्नी का निधन हो गया था
आईपीएस विनय कुमार ने आईआईटी खड़गपुर से बीटेक किया है. उनकी शुरुआती पढ़ाई गांव के ही स्कूल से हुई. उन्होंने गांव के स्कूल से मैट्रिक और पटना से इंटरमीडिएट पास किया. इसके बाद आईआईटी खड़गपुर से बीटेक किया. इसके बाद उन्होंने सिविल सेवा में जाना तय किया और तैयारी में जुट गए. आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई वह साल 1991 में आईपीएस बन गए.
FIRST PUBLISHED : December 14, 2024, 19:02 IST