जयपुर. पिछले कुछ दिनों से सोने और चांदी के भावों में बदलाव का दौर जारी है. जयपुर सर्राफा बाजार में इनके भावों में कमी आई है. यह पिछले कुछ महीना में सोना चांदी के भावों की सबसे बड़ी गिरावट मानी जा रही है. अगर आप आज सोना चांदी खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं तो एक बार जयपुर में सोना चांदी की रेट जरूर जान ले. जयपुर सर्राफा बाजार के अनुसार आज 10 अक्टूबर को फिर सोना चांदी के दामों में परिवर्तन आए है.
तेजी पर सवार सोना और चांदी ढेर हो गए. जयपुर सर्राफा बाजार में एक दिन में ही इनके भावों में सबसे बड़ी गिरावट आई. जयपुर सर्राफा बाजार में चांदी एक दिन में 2500 रुपए नीचे आ गई है, अब इसके भाव 91,000 रुपए प्रति किलो हो गए हैं. वहीं शुद्ध सोने के भाव 750 रुपए फिसले है, अब इसके भाव 76,950 रुपए प्रति दस ग्राम रहा. वहीं जेवराती सोना भी 700 रुपए टूटकर 71,700 रुपए प्रति दस ग्राम रहा. बाजार में खरीदारी की रफ्तार सामान्य है.
निवेश करने का अच्छा समय
आज सोना और चांदी के भावों में भारी गिरावट आई है, ऐसे में आज सोना और चांदी में निवेश करने का अच्छा समय माना जा रहा है. एक्सपर्ट्स के अनुसार आगामी दिनों में सोना के भावों में तेजी रहने की संभावना है. सोना चांदी व्यापारी पूरणमल लावट ने बताया कि फेस्टिवल सीजन के दौरान सोने और चांदी की कीमतों में और बढ़ोतरी होगी. शादी-विवाह का समय भी नजदीक आ रहा है, जिससे सोना और चांदी की मांग में और वृद्धि होने की संभावना है.
भावों में तेजी रहने की संभावना
सोना चांदी व्यापारी पूरणमल माल सोनी ने बताया कि त्योहारी मौसम की शुरुआत हो चुकी है. इस कारण बाजारों में सोना चांदी की मांग धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. लोगो ने शादी व त्यौहारों को लेकर खरीदारी करना शुरू कर दी है. नवरात्रि के अंत तक भाव में उछाल देखने को मिल सकता है. एक्सपर्ट्स के अनुसार आगामी दिनों में सोना नई ऊंचाई पर पहुंच सकता है.
Tags: Gold rate News, Jaipur news, Local18
FIRST PUBLISHED : October 10, 2024, 08:58 IST