HomeदेशJaipur Weather Update: राजस्थान में आज घने कोहरे का येलो अलर्ट, बारिश...

Jaipur Weather Update: राजस्थान में आज घने कोहरे का येलो अलर्ट, बारिश के साथ ओला गिरने की भी संभावना

-


Last Updated:

Jaipur Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक, एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आज राज्य में कहीं बारिश होने की संभावना है. इसके असर से आगामी 4-5 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे वृ‌द्धि होगी. इसके अलावा जयपुर, भरतपुर कोटा, उदयपुर अजमेर…और पढ़ें

आगामी 4-5 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे न्यनूतम तापमान में वृ‌द्धि

 जयपुर. राजस्थान में मौसम ने अचानक करवट बदल ली है. राजधानी जयपुर में भी मौसम का मिजाज बदला गया है. जयपुर शहर के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हो रही है. जामडोली, झालना डूंगरी सहित अन्य इलाकों बारिश में हो रही. वहीं, बारिश के कारण तेज हवाएं भी चल रही हैं. मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान में मेघगर्जन के साथ हल्की बूंदा-बूंदी दर्ज की गई. वहीं पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर और जालौर में 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 40 से 90 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई.

ये रहा मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को अजमी में 16.9 डिग्री,  जयपुर में 15.8 डिग्री, सीकर में 20.0 डिग्री, कोटा में 17.7 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 19.3 डिग्री, बाड़मेर में 24.6 डिग्री, जैसलमेर में 21.7 डिग्री, जोधपुर में 23.2 डिग्री, बीकानेर में 21.0 डिग्री, चूरू में 20.5 डिग्री, श्री गंगानगर में 21.5 डिग्री और माउंट आबू में 18.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.

ये रहा मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को जयपुर में 10.3 डिग्री, सीकर में 4.2 डिग्री, कोटा में 9.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 8.0 डिग्री, बाड़मेर में 9.8 डिग्री, जैसलमेर में 8.5 डिग्री, जोधपुर में 11.3 डिग्री, बीकानेर में 9.4 डिग्री, चूरू में 5.4 डिग्री और श्री गंगानगर में 6.4 डिग्री और 5.8 आबू में सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आज राज्य में कहीं बारिश/मावठ होने की संभावना है. इसके असर से आगामी 4-5 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे न्यनूतम तापमान में वृ‌द्धि होगी. इसके अलावा जयपुर, भरतपुर कोटा, उदयपुर अजमेर संभागों के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होगी.वहीं कहीं-कहीं पर ओलावृष्टि की भी सम्भावना है. इसके अलावा 17 जनवरी से पुनः मौसम शुष्क रहने तथा कहीं-कहीं घना कोहरा दर्ज होने की संभावना है.

homerajasthan

जयपुर में बारिश से बदला मौसम का मिजाज, कुहासे के कारण येलो अलर्ट हुआ जारी



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts