HomeदेशJaisalmer Weather Update: आखिर ठिठुरते ठंड में भी क्यों खुश हैं जैसलमेर...

Jaisalmer Weather Update: आखिर ठिठुरते ठंड में भी क्यों खुश हैं जैसलमेर के किसान? लगातार गिर रहा शहर का पारा

-



जैसलमेर. ठंड के दस्तक के साथ ही रेतीले राजस्थान में इसका गहरा असर देखने को मिल रहा है. मरुस्थल होने की वजह से यहां गर्मी और ठंडी दोनों सीजन में लोगों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता है. जल्दी गरम और ठंडा होने की गुण के कारण यहां गर्मी में तापमान आसमान छूता है वहीं ठंड में यह तापमान फ्रीजिंग पॉइंट से भी नीचे चला जाता है.

दिन भर चल रही ठंडी हवाएं 
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख पर पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होते ही उत्तरी भारत के मैदानी इलाकों में चल रही ठंडी हवाओं का असर जैसलमेर में भी दिखने लगा है. जैसलमेर में पिछले तीन दिनों से  तापमान में लगातार कमी देखी जा रही है. अब यहां दिन का अधिकत्तम तापमान 27 डिग्री पर ठहर जा रहा है तो वहीं जिले में दिन भर ठंडी हवाओं के चलने का दौर शुरू हो चुका है.

10 दिनों तक तापमान में लगातार गिरावट
गुरुवार जैसलमेर में अधिकतम तापमान 27 डिग्री रहा तो वहीं रात होते-होते पारा 13 डिग्री पर पहुंच गया. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अब आगामी 10 दिनों तक तापमान में लगातार गिरावट होगी और न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री तक जाने की संभावना है. जिले में तापमान के गिरावट के साथ ही लोगों ने सर्दी से बचाव के जतन करने शुरू कर दिए है. जहां बाजारों में स्वेटर की दुकानों पर भीड़ देखी जा रही है वहीं बैठकों में लोग गर्म दूध की चुस्कियां लेते नजर आ रहे है. लोगों ने ठंड से बचाव के लिए अलाव तापना भी शुरू कर दिया है.

जीरे की फसल की बुवाई शानदार मौसम 
गौरतलब है कि जैसलमेर में पिछले कुछ दिनों पहले तक दिन का तापमान 32 डिग्री से अधिक रहता था.  इसके कारण किसानों के चेहरे पर चिंता की गहरी लकीर देखी जा सकती थी. वहीं अब तापमान में गिरावट के साथ किसानों के चेहरे खिलने लगे हैं. अब किसान जीरे की फसल की बुवाई आराम से कर सकेंगे क्योंकि जीरे की फसल के लिए सर्दी का मौसम अनुकूल रहता है .

Tags: Agriculture producers, Extreme weather, Jaisalmer news, Local18, News18 rajasthan, Winter at peak



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts