गोड्डा. झारखंड के गोड्डा से एक अनोखा वीडियो सामने आया है. गड्ढे में फसी एक जेसीबी को निकालने के लिए दो जेसीबी को लगना पड़ा. छठ महापर्व के पहले समतल भूमि में गड्ढा करने गई एक जेसीबी फंस गई. 7 दिन बाद उसे बाहर निकालने की जद्दोजहद शुरू की गई. जेसीबी को निकालने का नजारा देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई थी.
हालांकि इस दौरान फंसी जेसीबी के कई पुर्जे पूरी तरह से नष्ट हो गए. जेसीबी की खिंचाई देखने आए लोगों ने बताया कि ये जेसीबी नगर परिषद की थी. अब तक वह जेसीबी द्वारा खुदाई को देखते आए हैं. लेकिन, पहली बार जेसीबी की खिंचाई देख रहे हैं. इतनी बुरी स्थिति में जेसीबी फंसी है कि उसको निकालना बेहद मुश्किल हो गया था.
निकालने में छूटा पसीना
फंसी जेसीबी को निकालने आए दूसरे जेसीबी चालक गुड्डू कुमार ने बताया कि उन्होंने पहली बार इस प्रकार इतने हैवी इंजन वाली जेसीबी को फंसते देखा है. यह जेसीबी जितनी बुरी तरह से फंसी है, इसे निकलने में सबका पसीना छूट रहा है.
इंजन पड़ गया बंद
वहीं, नगर परिषद के सीटी मेनेजर रोहित कुमार गुप्ता ने बताया कि यह जेसीबी नगर परिषद गोड्डा का ही है, जो छठ महापर्व को लेकर सफाई के लिए गई थी. लेकिन, दलदल वाले कीचड़ में फंसा गई. जेसीबी में की कोई तकनीकी गड़बड़ी आ गई, जिस वजह से इंजन स्टार्ट ही नहीं हो सका.
FIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 21:26 IST