HomeदेशJharkhand के AQI में सुधार, जमशेदपुर में 100 तो रांची में 50...

Jharkhand के AQI में सुधार, जमशेदपुर में 100 तो रांची में 50 अंक गिरे आंकड़े… पर हवा की गुणवत्ता अब भी चिंताजनक

-



रांची. झारखंड के शहरों की एयर क्वालिटी इंडेक्स(AQI) रिपोर्ट राहत देने वाली है. जमशेदपुर व रांची की हवा बेहद खराब हो गई थी. आज के AQI में दोनों शहरों की हवा की गुणवत्ता में सुधार दिख रहा है. यहां का AQI 250 के ऊपर चला गया था. लेकिन आज जमशेदपुर के AQI का आंकड़ा 100 अंक से अधिक गिरा है. वहीं, रांची में भी 50 से अधिक अंक की गिरावट दर्ज हुई है. जबकि धनबाद का आंकड़ा भी 20 अंक तक लुढ़का है.

एयर क्वालिटी इंडेक्स के अनुसार पिछले 24 घंटे में जमशेदपुर में प्रदूषण का स्तर सबसे ऊपर रहा. यहां AQI का आंकड़ा 266, रांची का 259 और धनबाद का 180 दर्ज किया गया. जो सामान्य से ऊपर है. वहीं, आज के एयर क्वालिटी इंडेक्स के आंकड़े की बात करें तो रांची में सबसे अधिक 202, जमशेदपुर में 164 और धनबाद में 160 रहने की संभावना है. ऐसे में कहा जा सकता है कि इन शहरों में हवा की क्वालिटी सुधरी है. लेकिन स्थिति अब भी चिंताजनक बनी हुई है.

घर से बाहर इन बातों का रखें ख्याल
पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से ज्यादा प्रदूषण वाले शहर के लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है. लोगों से घर के बाहर मास्क का इस्तेमाल करने को कहा गया है. वहीं, ट्रैफिक में भी सचेत करने की सलाह दी गई है. इतना ही नहीं, घर के दरवाजे-खिड़की को ज्यादातर बंद रखने की सलाह दी गई है. ताकि घर के अंदर धूलकण आने से रोका जा सके. संभव हो तो घर में एयर प्यूरीफायर लगा सकते हैं. बाहर धूल या गंदी जगहों पर बच्चों को खेलने ना भेजें.

AQI 100 के ऊपर ठीक नहीं…
बताते चलें कि, 0 से 50 के बीच में एयर क्वालिटी इंडेक्स अच्छा माना जाता है. वहीं, 51 से 100 के बीच मॉडरेट यानी सामान्य, 101 से 200 के बीच खराब, 201 से 300 के बीच अनहेल्दी, 301 से 400 के बीच सर्वर और 401 से 500 के बीच खतरा, यानी यह डेंजर जोन में आता है.

Tags: Air pollution, Air Pollution AQI Level, Air Quality Index AQI, Jharkhand news, Local18, Pollution AQI Level, Ranchi news



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts