झारखंड विधान सभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए थम गया प्रचार, 20 को वोटिंग. 12 जिलों की 38 सीटों पर होंगे मतदान, सीएम सोरेन समेत कई दिग्गज मैदान में.
रांची. झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए चुनाव प्रचार का शोर थम गया. अब सेकंड पेज के लिए 38 सीटों पर बुधवार को वोट डाले जाएंगे. बता दें कि इन 38 सीटों में 23 सीटों पर इंडिया गठबंधन का कब्जा है, जबकि एनडीए के पास इनमें से 15 सीटें हैं. वर्तमान में जिन सीटों पर चुनाव होने हैं उसको मुख्य तौर पर झामुमो, कांग्रेस और राजद का गढ़ माना जाता रहा है. वहीं, एनडीए के पास पिछले चुनाव की तुलना के पास बेहतर करने की चुनौती है. वहीं, कई दिग्गजों की किस्मत भी दांव पर होगी.
दूसरे चरण के चुनाव में 12 जिलों की कुल 38 सीटों पर 528 प्रत्याशी चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, इन प्रत्याशियों में 472 पुरुष और 55 महिला के अलावा एक थर्ड जेंडर भी चुनाव मैदान में है. इसके साथ ही कई दिग्गज चुनावी मैदान में हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन, बाबूलाल मरांडी, सुदेश महतो, रबीन्द्रनाथ महतो, दीपिका पांडे सिंह, हफीजुल हसन, सीता सोरेन, बसंत सोरेन सहित कई दिग्गज शामिल हैं.
इस चुनाव में संथाल परगना की 18 सीटों सहित कुल 38 सीटों के लिए मतदान होना है. बता दें कि वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में इन 38 सीटों में सबसे अधिक झारखंड मुक्ति मोर्चा के पास 13 सीटें थीं, वहीं भारतीय जनता पार्टी के पास 12 सीटें तो कांग्रेस के पास 8 सीटें थीं. झारखंड विकास मोर्चा और आजसू के पास दो-दो सीटें थीं और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माले को भी एक सीट मिली थी.
अगर उम्मीदवारों की बात करें तो सबसे अधिक भारतीय जनता पार्टी के 32 उम्मीदवार इस बार चुनाव मैदान में हैं. वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा के 20 प्रत्याशी और कांग्रेस के 13 कैंडिडेट विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन यानी आजसू ने 6 प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं. जबकि राष्ट्रीय जनता दल ने दो प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. इनमें 257 उम्मीदवार बगैर किसी दल यानी स्वतंत्र रूप से चुनाव मैदान में उतरे हैं.
इस चुनाव में कुल एक करोड़ 23 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. 20 नवंबर को झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 14218 बूथों पर सुबह 7:00 से मतदान होना है जो शाम 5 बजे तक चलेंगे. शहरी क्षेत्र में 2414 और ग्रामीण क्षेत्र में 11804 मतदान केंद्र हैं. इन मतदान केदो पर सुबह 7:00 से मतदान होंगे, लेकिन इनमें से 31 बूथों पर सुबह 7:00 से 4:00 तक ही वोट डाले जाएंगे.
जहां शाम के चार बजे तक वोटिंग होगी इनमें सर्वाधिक दुमका विधानसभा क्षेत्र के 10 मतदान केंद्र हैं. यहां चार बजे तक ही मतदान होगा. वहीं सबसे अधिक प्रत्याशी धनवार सीट पर है जहां 24 कैंडिडेट मैदान में हैं. जबकि, सबसे कम देवघर सीट पर महज 7 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
Tags: Jharkhand news, Jharkhand Politics
FIRST PUBLISHED : November 18, 2024, 19:21 IST