HomeदेशJharkhand Chunav: रोजगार देंगे-घुसपैठ रोकेंगे, गुमला की चुनावी सभा में पीएम नरेंद्र...

Jharkhand Chunav: रोजगार देंगे-घुसपैठ रोकेंगे, गुमला की चुनावी सभा में पीएम नरेंद्र मोदी का ऐलान

-


गुमला/रांची. झारखंड चुनाव के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुमला में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में भाजपा सरकार जरूरी है और यहां हम घुसपैठ को रोकने और युवाओं को रोजगार देने का ऐलान करते हैं. उन्‍होंने कहा कि झारखंड की पहचान बचाने के लिए भाजपा सरकार जरूरी है. उन्‍होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए राज्‍य में भाजपा सरकार जरूरी है. पीएम मोदी ने रविवार को पहले बोकारो और फिर गुमला में चुनावी सभा की है. पीएम मोदी ने कहा, झारखंड का बहुत बड़ा दुश्मन परिवारवाद है जिसमें JMM-कांग्रेस-RJD, ये तीनों दल घोर परिवारवादी हैं. ये लोग चाहते हैं कि सत्ता की चाबी केवल इन्हीं के परिवार के पास रहे.

पीएम मोदी ने कहा कि इस स्थान को माता अंजना और वीर बजरंगबली का आशीर्वाद प्राप्त है. मैं आप सभी को देखकर धन्य हो गया हूं. कुछ बच्चे मेरे लिए संदेश लाए हैं. कुछ बेटियां उपहार लेकर आई हैं. आप सभी उन पर अपना नाम और पता लिखें. मैं आपको वापस लिखूंगा. पीएम मोदी ने जेएमएम और कांग्रेस पर हमला बोला और कहा ये दोनों पार्टियों को जनता की सुविधा से कोई लेना-देना नहीं है. ये दोनों अपनी-अपनी तिजोरियां भरने में बिजी हैं. झामुमो-कांग्रेस नेताओं के पास नकदी के पहाड़ देखे, नोट गिनने वाली मशीनें भी थक गईं लेकिन, इनके नोट खत्म नहीं हुए. जिन्होंने लूटा है, उन्हें लौटना पड़ेगा और उन्हें जेल में जिंदगी बितानी पड़ेगी.

FIRST PUBLISHED : November 10, 2024, 18:24 IST



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts