Jharkhand Chunav: झारखंड के मंत्री और कांग्रेस नेता इरफान अंसारी के एक विवादित बयान को लेकर पार्टी बुरी तरह उलझ गई है. महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने अपने ही उम्मीदवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इरफान अंसारी ने बीजेपी नेता सीता सोरेन के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी. वैसे यह तीन दिन पुराना मामला है, लेकिन अब इस मामले में मंत्री को उनकी ही पार्टी का साथ नहीं मिलता दिख रहा है. महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने कहा कि मंत्री इरफान अंसारी पर कार्रवाई होनी चाहिए.
इरफान अंसारी के विवादस्पद बयान पर पहले ही भाजपा कांग्रेस और हेमंत सोरेन पर हमलावर है. बीजेपी हेमंत सोरेन से इरफान अंसारी को मंत्रिमंडल से हटाने की मांग कर रही है. इसी बीच दिल्ली में अलका लांबा ने कहा कि वह विश्वास दिलाती हैं कि पार्टी के भीतर का आदमी या पार्टी के बाहर का आदमी है… अपराध को अपराध के नजरिये से देखा जाना चाहिए. कानून में जो प्रावधान हैं उसके अनुसार कार्रवाई होनी चाहिए. हम इरफान अंसारी के बयान का बिल्कुल समर्थन नहीं करते. उनके खिलाफ कानून के हिसाब से कार्रवाई होनी चाहिए.
ये पूरा विवाद लगातार गहराता जा रहा है. बीजेपी मांग कर रही है कि झारखंड सरकार से मंत्री को हटाया जाए. झारखंड में चुनाव हो रहे हैं. चुनाव के बीच आदिवासी महिला नेता के खिलाफ मंत्री की टिप्पणी एक बड़ा मुद्दा बनता दिखाई दे रहा है. इस पूरे मामले में हेमंत सोरेन से भी ऐक्शन की डिमांड हो रही है. सीता सोरेन शिबू सोरेन की बहू हैं और हेमंत सोरेन की भाभी हैं. इसलिए सियासी दवाब हेमंत सोरेन पर भी बनाने की कोशिश हो रही है.
इरफान अंसारी जामताड़ा से चुनाव लड़ रहे हैं. जामताड़ा सीट से ही बीजेपी ने सीता सोरेन को मैदान में उतारा है. इसलिए चुनावी मैदान में दोनों आमने सामने हैं. इस मामले में झारखंड के मंत्री इरफान अंसारी ने भी सफाई दी है. उन्होंने कहा कि वह अपने बयान में कहीं भी सीता सोरेन का नाम नहीं लिया है.
FIRST PUBLISHED : October 28, 2024, 14:21 IST