Jharkhand weather Alert. झारखंड की राजधानी रांची में पिछले 24 घंटे में मौसम शुष्क रहा. वहीं, अधिकतर जिलों में यही स्थिति रही.पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक तापमान 27.8 अधिकतम चाईबासा और न्यूनतम तापमान 10.1 गढ़वा में दर्ज किया गया. आज के मौसम की बात करें, तोआज भी मौसम शुष्क रहेगा. सुबह में कोहरे और रात में जबरदस्त ठंड की संभावना है.
रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया, बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी व पश्चिमी भाग में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. हालांकि, इसका असर तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में खास तौर पर देखा जाएगा और झारखंड में एकदम आंशिक प्रभाव होगा. यहां आने वाले दो-तीन दिन तक दिन में बादल छाए रहेंगे, जिससे दिन में भी लोगों को अच्छा खासा ठंड का एहसास होने वाला है.
कैसा रहेगा आज का मौसम?
आज के मौसम के बारे में बात की जाए तो, आज का मौसम शुष्क रहेगा. दिन की शुरुआत घने कोहरे से होगी और धुंध भी छाया रहेगा. इससे खासकर सफर में जाने वाले लोग थोड़ा सतर्क रहे. वहीं, दोपहर में भी चक्रवाती तूफान फंगल के वजह से बादल छाए रहेंगे, जिस वजह से शाम जैसा ठंड आपको दोपहर में भी महसूस होगा.
कितना रहेगा तापमान?
संभावित तापमान की बात करें तो देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ व साहिबगंज में अधिकतम 27 व न्यूनतम 12 डिग्री, कोडरमा, चतरा, गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा, पलामू में अधिकतम 25 डिग्री व न्यूनतम 11 डिग्री, बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग, रांची, खूंटी, गुमला अधिकतम 25 डिग्री व न्यूनतम 10 डिग्री, पूर्वी व पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला खरसावां व सिमडेगा अधिकतम 27 व न्यूनतम 10 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.
चक्रवर्ती तूफान फंगल के वजह से देश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. साथ ही तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव दर्ज किया जा रहा है.
Tags: Foggy weather, Jharkhand news, Jharkhand weather News, Latest hindi news, Local18, Ranchi news, Weather updates
FIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 06:38 IST