Last Updated:
Jharkhand Weather Update Today: झारखंड में ठंड से राहत मिलने वाली नहीं है. शीतलहर का कहर हर जिले में देखने को मिल रहा है. प्रदेश में एक शहर का पारा तो माइनस में पहुंच चुका है. जानें मौसम विभाग ने क्या चेतावनी जारी की है…
रांची. झारखंड की राजधानी रांची में बीते 24 घंटे में जबरदस्त ठंड देखी गई. यहां का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक पहुंचा. वहीं, मैक्लुस्कीगंज का तापमान -1 डिग्री दर्ज किया गया, यानी झारखंड का मौसम फिलहाल कश्मीर और शिमला को टक्कर दे रहा है. ठंड से लोगों को कोई राहत मिलने वाली नहीं है. मौसम विभाग ने लोगों को ठंड से सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है.
बीते 24 घंटे में झारखंड के हर जिले में शाम के वक्त जबरदस्त शीतलहर देखी गई. आलम ये रहा कि दोपहर की तेज धूप में भी लोग बैठ नहीं पा रहे थे. क्योंकि, ठंडी हवा से हाल-बेहाल था. रांची मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि आने वाले दो-तीन दिन तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. वहीं, हर जिले में न्यूनतम तापमान के 9 डिग्री से नीचे बने रहने की संभावना है.
कुछ ऐसा रहेगा आज का मौसम
रविवार के मौसम की बात करें तो आज सुबह हल्का कोहरा और धुंध देखने को मिलेगी. जो लोग यात्रा पर निकलना चाहते हैं, वे थोड़ा सतर्क रहें. कोशिश करें कि रात में बिल्कुल यात्रा न करें. क्योंकि, विजिबिलिटी न के बराबर रहेगी. इससे एक्सीडेंट होने का खतरा प्रबल रहेगा. दोपहर में आसमान साफ रहेगा, इसलिए खिली धूप देखने को मिलेगी. लेकिन, कनकनी हवा जबरदस्त ठंड का एहसास दिलाएगी.
जिलों का संभावित तापमान
संभावित तापमान की बात करें तो देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ व साहिबगंज में अधिकतम 26 व न्यूनतम 9 डिग्री, कोडरमा, चतरा, गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा, पलामू में अधिकतम 24 डिग्री व न्यूनतम 10 डिग्री, बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग, रांची, खूंटी, गुमला अधिकतम 22 डिग्री व न्यूनतम 8 डिग्री, पूर्वी व पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला खरसावां व सिमडेगा अधिकतम 25 व न्यूनतम 9 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.