HomeदेशJharkhand Weather: साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक बार फिर सक्रिय, पूरे प्रदेश के लिए...

Jharkhand Weather: साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक बार फिर सक्रिय, पूरे प्रदेश के लिए ये चेतावनी जारी

-


रांची. बंगाल की खाड़ी में बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन झारखंड में फिर से सक्रिय होने की खबर है. हालांकि, इससे पहले राजधानी रांची में बीते 24 घंटे में हल्की बारिश देखी गई. वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 35.1 डिग्री सरायकेला व सबसे कम तापमान 23.1 डिग्री रांची में दर्ज किया गया. सबसे अधिक वर्षा 64.2 मिमी रामगढ़ में दर्ज की गई. मंगलवार के मौसम की बात करें तो आज पूरे राज्य में अच्छी बारिश देखी जा सकती है.

रांची मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर राज्य में अच्छा खासा पड़ने वाला है. क्योंकि ये सर्कुलेशन फिर से एक्टिव हो गया है. कुछ जिलों में आज बारिश के साथ वज्रपात की आशंका है, इसलिए मौसम विभाग की ओर से काफी सचेत रहने की सलाह जारी की गई है. इसके अलावा प्रदेश में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

पूरे प्रदेश में येलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, आज पूरे राज्य में दिनभर बादल छाए रहेंगे. हर जिले में अच्छी बारिश होने की संभावना है. इसी के मद्देनजर पूरे राज्य में येलो अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही वज्रपात की भी आशंका है, जिसे लेकर लोगों को काफी सचेत रहने की जरूरत है. खासकर इस दौरान पेड़ के नीचे न खड़े रहें और वाहन न चलाएं.

जिलों का संभावित तापमान
आज के संभावित तापमान की बात करें तो देवघर, दुमका, धनबाद, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज में अधिकतम 33 व न्यूनतम 25 डिग्री, कोडरमा, चतरा, गढ़वा, लातेहार, पलामू में अधिकतम 32 डिग्री व न्यूनतम 26 डिग्री, बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग, रांची, खूंटी, गुमला में अधिकतम 32 डिग्री व न्यूनतम 25 डिग्री और पश्चिमी व पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला में अधिकतम 33 डिग्री व न्यूनतम 26 डिग्री तापमान दर्ज किया जा सकता है.

Tags: Jharkhand weather News, Local18, Ranchi news



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts