झुंझुनूं. झुंझुनूं उपचुनाव में भ्रष्टाचार का मुद्दा जोर-शोर से उठाया जा रहा है, जिसमें कांग्रेस सरकार पर कई भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. इन मुद्दों से आम जनता काफी नाराज रही. झुंझुनू के मंडावा मोड़ सर्किल पर लोगों ने बताया कि पिछली सरकार युवाओं समेत आम जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई. कांग्रेस सरकार में हुए पेपर लीक ने केवल युवाओं को ही नहीं, बल्कि सभी को परेशान कर दिया. अब, मौजूदा सरकार द्वारा पेपर लीक मामलों में कुछ हद तक की जा रही कार्रवाई से जनता को उम्मीद है.
हालांकि, लोगों ने कहा कि भ्रष्टाचार में सबसे ज्यादा अहम रोल सरकारों की बजाय अब आम आदमी का है. जहां हर कोई अपनी सुख सुविधा के लिए कुर्सियों के पीछे से पैसे देकर लाइनों में नहीं लगना चाहता. इन सब में आम आदमी का भी उतना ही रोल है. जहां एक चालान काटने के पश्चात चालान के पैसे भरने की बजाय घूस देना लोग पसंद करते हैं. यह एक सोचनीय विषय है इस पर भी सरकार से कार्यवाही की उम्मीद लोगों के द्वारा की जा रही है.
अब पूरी पारदर्शिता से होगी भर्ती
लोगों ने बताया कि जहां अभी झुंझुनू में भारतीय जनता पार्टी से राजेंद्र भांबू, कांग्रेस से अमित ओला और निर्दलीय के रूप में राजेंद्र गुढ़ा मैदान में हैं. यहां से अगर भारतीय जनता पार्टी का विधायक चुनता है तो इससे उन्हें काफी फायदा होगा. वह सरकार में जिस तरीके से पेपर लीक पर कार्यवाही हो रही है 200 से अधिक लोगों को अभी तक गिरफ्तार कर लिया गया है. परीक्षा में हुए फर्जीवाड़े को रोकने के लिए कई भर्तियां रद्द कर दी गई हैं. उन्हें दोबारा से पूरी पारदर्शिता से करवाने की उम्मीद की जा रही है.
FIRST PUBLISHED : October 28, 2024, 16:36 IST