नई दिल्ली (JNVST Class 6 Admission). जवाहर नवोदय विद्यालय देश के टॉप सरकारी स्कूलों में शामिल है. जवाहर नवोदय विद्यालय क्लास 6 में एडमिशन लेने के लिए बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स आवेदन करते हैं. जवाहर नवोदय विद्यालय में क्लास 6 के स्टूडेंट्स को किसी तरह का शुल्क जमा नहीं करना होता है. उनके लिए रहना-खाना और पढ़ाई करना बिल्कुल मुफ्त होता है. जेएनवीएसटी क्लास 6 एडमिशन फॉर्म navodaya.gov.in पर भर सकते हैं.
जवाहर नवोदय विद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर क्लास 6 में एडमिशन से संबंधित जरूरी नोटिफिकेशन जारी किया गया है (Jawahar Navodaya Vidyalaya). बता दें कि यह रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 2025-26 सेशन के लिए शुरू किया गया है. अगर आप अपने बच्चे का एडमिशन जवाहर नवोदय विद्यालय में करवाना चाहते हैं तो इसी वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए फॉर्म भर सकते हैं.
JNVST Admission 2025: जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए कब तक आवेदन कर सकते हैं?
जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन हासिल कर पाना आसान नहीं है. इसके लिए नवोदय विद्यालय समिति द्वारा आयोजित कठिन एंट्रेंस एग्जाम पास करना पड़ता है. जवाहर नवोदय विद्यालय में छठी के बाद सीधे 9वीं और 11वीं में ही एडमिशन मिलता है. इसीलिए ज्यादातर अभिभावक कोशिश करते हैं कि उनके बच्चे का एडमिशन 6वीं क्लास में ही हो जाए. जवाहर नवोदय विद्यालय क्लास 6 में एडमिशन के लिए 16 सितंबर 2024 तक एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- सबसे सस्ते स्कूल, 1 की एडमिशन फीस है सिर्फ 25 रुपये, खूब निकलते हैं टॉपर
Jawahar Navodaya Vidyalaya Admission: जवाहर नवोदय विद्यालय का जरूरी नियम
जवाहर नवोदय विद्यालय ने नोटिफिकेशन के साथ ही एडमिशन संबंधित कुछ गाइडलाइंस भी शेयर की हैं. जवाहर नवोदय विद्यालय अपने नियमों को लेकर काफी सख्त है. एक अभ्यर्थी को सिर्फ एक बार ही जेएनवीएसटी में एडमिशन के लिए आवेदन करने की अनुमति है. रजिस्ट्रेशन डेटा के वेरिफिकेशन के दौरान अगर यह पाया जाता है कि अभ्यर्थी ने पिछले सालों में भी आवेदन किया था तो जवाहर नवोदय विद्यालय उसकी उम्मीदवारी को खारिज कर सकता है.
यह भी पढ़ें- जामिया मिलिया में एडमिशन कैसे मिलेगा? ओपन लर्निंग से कर सकते हैं ये कोर्स
JNVST Class 6 Admission: जवाहर नवोदय विद्यालय एडमिशन फॉर्म कैसे भरें?
जवाहर नवोदय विद्यालय एडमिशन फॉर्म 2025-26 भरना आसान है. बस इसे फिल करते समय कोई भी गलत जानकारी देने की भूल न करें.
1- जवाहर नवोदय विद्यालय क्लास 6 एडमिशन फॉर्म भरने के लिए जेएनवीएसटी की ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं.
2- एडमिशन नोटिफिकेशन पर क्लिक करते ही आपको जवाहर नवोदय विद्यालय एडमिशन फॉर्म की वेबसाइट पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा.
3- ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भरते समय आपको कई सवालों का जवाब हां/ ना में देना होगा- उम्मीदवार ने सत्र 2024-25 से पहले ही कक्षा V उत्तीर्ण किया है या पढ़ाई कर रहा है, क्या कैंडिडेट पहले भी JNVST की परीक्षा दे चुका है, क्या आप प्रॉस्पेक्टस पढ़ चुके हैं, क्या आपने अपने निवास स्थान से ही 5वीं की पढ़ाई की है, क्या आपके स्टडी सर्टिफिकेट पर स्कूल के हेडमास्टर का साइन है, क्या अभ्यर्थी को 31 जुलाई 2024 से पहले कक्षा IV से प्रमोट कर कक्षा V में एडमिशन दिया गया है, क्या आपके पास आधार नंबर है.
यह भी पढ़ें- अजब-गजब नौकरियां, सैलरी में नंबर 1, रोने और भूत बनने के लिए मिलते हैं लाखों
जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन संबंधी जरूरी नियम
जवाहर नवोदय विद्यालय ने क्लास 6 में एडमिशन के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए कुछ जरूरी निर्देश जारी किए हैं, जिनका पालन करना जरूरी है-
1- जवाहर नवोदय विद्यालय में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म सिर्फ एक ही चरण में भरा जा सकता है.
2- ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को सिर्फ केंद्रीय सूची के अनुसार ही रिजर्वेशन दिया जाएगा. केंद्रीय सूची के अंतर्गत नहीं आने वाले अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी जनरल कैंडिडेट के तौर पर फॉर्म भर सकते हैं.
3- आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू करने से पहले निम्न डॉक्यूमेंट्स की स्कैन्ड कॉपी तैयार रखें-
A- अभ्यर्थी के हस्ताक्षर (हस्ताक्षर की इमेज का आकार 10-100 केबी के बीच होना चाहिए)
B- अभिभावक के हस्ताक्षर (हस्ताक्षर की इमेज का आकार 10-100 केबी के बीच होना चाहिए)
C- अभ्यर्थी की फोटो (फोटोग्राफ का आकार 10-100 केबी के बीच होना चाहिए)
D- माता-पिता और उम्मीदवार द्वारा हस्ताक्षरित और प्रधानाध्यापक द्वारा सत्यापित प्रमाण पत्र (हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र का आकार 50-300 केबी के बीच होना चाहिए)
4- अगर अभ्यर्थी के पास आधार कार्ड नहीं है तो सक्षम सरकारी प्राधिकारी द्वारा जारी माता-पिता का निवास प्रमाण पत्र.
यह भी पढ़ें- CBSE 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट कब आएगा? ओरिजिनल मार्कशीट कैसे मिलेगी?
Tags: Admission Guidelines, Jawahar Navodaya Vidyalaya, School Admission
FIRST PUBLISHED : August 5, 2024, 15:09 IST