बेगूसराय : युवाओं के लिए गृह जिले में नौकरी व्यक्तिगत परिस्थितियों और प्राथमिकताओं पर निर्भर करती है. यदि परिवार के साथ रहना और स्थानीय समाज में योगदान देना आपकी प्राथमिकता है, तो यह निर्णय काफी फायदेमंद हो सकता है. ऐसे में यदि आप इस निर्णय के स्वागत के साथ रोजगार प्राप्त करने की सोच रहे हैं तो नव भारत फर्टिलाइजर्स लिमिटेड बेगूसराय नियोजनालय के सहयोग से एक जॉब कैंप का आयोजन कर रही है. इसमें 20 वर्ष से अधिक उम्र के 10th या 12Th पास अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं. यह जॉब कैंप सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर के 04.00 बजे तक लगा रहेगा. इच्छुक अभ्यर्थी नियोजक से जॉब के विषय में जानकारी प्राप्त कर अपना आवेदन और बायोडाटा जमा कर सकते हैं.
बेगूसराय में 30 पदों पर होगी बहाली
जिला नियोजन विभाग के JSA राहुल कुमार ने बताया 19 दिसंबर जिला नियोजन विभाग में जॉब कैम्प लगाया जाएगा. इसमें 20 से 40 वर्ष तक के बेरोजगार युवा भाग ले सकते हैं.कैंप में नवभारत फर्टिलाइजर्स के द्वारा सेल्स ट्रेनी के 30 पदों पर बहाली की जाएगी. चयनित युवाओं को 8 से 12 हजार तक वेतन दिया जाएगा. इसके अलावा टीए और इंसेंटिव भी मिलेगा. इनका कार्यक्षेत्र सिर्फ बेगूसराय जिला ही होगा. जिले के विभिन्न प्रखंडों में काम करने के अवसर प्रदान किए जाएंगे .
NCS पर रजिस्ट्रेशन जरूर कराएं
बेगूसराय नियोजनालय के डीएसई कुंदन कुमार ने बताया कि जॉब कैंप में अभ्यर्थियों को अपना बायोडाटा, सभी एकेडमिक सर्टिफिकेट की फोटोकॉपी, पासपोर्ट साइज दो फोटो, एड्रेस प्रूफ और आईडी प्रूफ की मूल कॉपी लेकर आना है. इसके साथ ही इस जॉब कैम्प में भाग लेने वाले आवेदकों के लिए नियोजनालय में रजिस्टर्ड होना जरूरी है. जो अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए हैं, वे नेशनल करियर सर्विस पोर्टल www.ncs.gov.in पर अब भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
FIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 20:55 IST