Homeउत्तर प्रदेशJobs In Israel: इजराइल में युवाओं को रोजगार पाने का सुनहरा मौका,...

Jobs In Israel: इजराइल में युवाओं को रोजगार पाने का सुनहरा मौका, इन चार कटेगिरी में मिलेगा जॉब, जान लें प्रक्रिया

-


पीयूष शर्मा/मुरादाबाद. यूपी के मुरादाबाद में सेवायोजन विभाग द्वारा बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार मुहैया कराने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. युवाओं को विदेश में भी रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है. इसी कड़ी में सेवायोजन विभाग द्वारा युवाओं को इजराइल में काम करने का मौका दिया जा रहा है. इच्छुक युवाओं को पहले पंजीकरण कराना होगा. युवा रोजगार विभाग से संपर्क स्थापित कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

चार कैटेगरी के श्रमिकों को भेजा जाएगा इजरायल

जिला सेवायोजन अधिकारी सुशील कुमार ने लोकल 18 को बताया कि निर्माण क्षेत्र के श्रमिकों को राेजगार प्रदान करने के लिए भारत एवं इजराइल सरकार के बीच अनुबंध हुआ है. इस अनुबंध के तहत एनएसडीसी क्रियान्वयन संस्था नामित है. एनएसडीसी द्वारा पीआईबीए के साथ संबंध स्थापित करते हुए चार कैटेगरी में श्रमिकों को इसराइल भेजा जा रहा है. जिसमें फ्रेमवर्क या शटरिंग कारपेंटर, आयरन बेंडिंग, सिरेमिक टाइल और प्लास्टरिंग कैटेगरी के श्रमिकों को इसराइल भेजा जा रहा है. जहां इन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा.

सेवायोजन विभाग के पोर्टल पर कराना होगा रजिस्ट्रेशन

जिला सेवायोजन अधिकारी सुशील कुमार ने लोकल 18 को बताया कि इसराइल भेजे जा रहे श्रमिकों के लिए कुछ प्रमुख योग्यताएं निर्धारित की गई है. जिसमें उनकी उम्र 25 से 35 वर्ष होनी चाहिए. इसके अलावा कम से कम 3 वर्ष की वैधता का पासपोर्ट होना चाहिए और संबंधित ट्रेड में कम से कम तीन वर्ष का कार्य करने का अनुभव होना चाहिए. इसके अलावा इजराइल में पूर्व में कार्य न किया हो आदि शर्तो के साथ श्रमिकों को इजराइल भेजा जा रहा है.  साथ ही इच्छुक निर्माण श्रमिकों को सेवायोजन विभाग के एकीकृत पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर जॉब सीकर के रूप में पंजीकरण कराना अनिवार्य है.

स्क्रीनिंग के बाद श्रमिकों का होगा आरपीएल

जिला सेवायोजन अधिकारी सुशील कुमार ने लोकल 18 को बताया कि स्क्रीनिंग की कार्रवाई इजराइल में श्रमिकों को भेजने के लिए चयन प्रक्रिया का प्रथम चरण है. इसके उपरांत फ्री स्क्रीनिंग में उत्तीर्ण श्रमिकों का आरपीएल कराया जाएगा. आरपीएल प्रमाण पत्र श्रमिकों के चयन के लिए इजरायल की संस्था पीआईबीए द्वारा प्रोफेशनल टेस्ट लिया जाएगा. इस टेस्ट में उत्तीर्ण श्रमिकों का पुलिस वेरिफिकेशन एवं मेडिकल की कार्रवाई की जाएगी. प्री-स्क्रीनिंग आरपीएल की कार्रवाई किसी भी प्रकार से श्रमिकों के इसराइल भर्ती के लिए चयन होने की वैधता नहीं है. यह प्रक्रिया कंपनी के द्वारा चयन की कार्रवाई का एक चरण है. सेवायोजन कार्यालय का काम इजराइल की संस्था को चयन की कार्रवाई के लिए संबंधित ट्रेड के निर्माण श्रमिक उपलब्ध कराना है. यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद श्रमिकों को अवगत कराया जाएगा.

Tags: Employment opportunity, Local18, Moradabad News, UP news



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts