हजारीबाग: झारखंड में JSSC CGL एग्जाम में पर्चा लीक की घटना न हो, ऐसे में राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में इंटरनेट तक बंद कर दिया था. कदाचार मुक्त एग्जाम करवाने और पेपर लीक जैसे गंभीर मामलों से बचने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से एक्टिव थी, लेकिन इसके बावजूद हजारीबाग के एक सेंटर पर बवाल हो गया. अभ्यर्थियों ने पेपर से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. पूरा मामला सिंघानी में बनाए गए केंद्र जैक एंड जील स्कूल का है.
दरअसल, हजारीबाग में झारखंड एसएससी सीजीएल परीक्षा के दूसरे दिन द्वितीय पाली का एग्जाम देकर बाहर निकले छात्रों ने आरोप लगाया कि कमरा नंबर 13, 16 और 19 में प्रश्न पत्रों के साथ छेड़छाड़ की गई है. अभ्यर्थियों का कहना है कि एग्जाम के लिए दिए गए प्रश्नपत्र का सील खुला था. साथ ही बुकलेट संख्या भी ऊपर-नीचे थी. बता दें कि इस केंद्र पर झारखंड सहित बिहार के अभ्यर्थी एग्जाम देने के लिए पहुंचे थे.
एडमिट कार्ड छीन लिया जाएगा!
अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि द्वितीय पाली में होने वाले खोरठा विषय के प्रश्नपत्र की सील बांटने से पहले टूटी थी. साथ ही सीरियल नंबर भी ऊपर-नीचे थे. जब इसकी शिकायत परीक्षक को की गई तो उन्होंने एग्जाम देने को कहा. छात्रों का आरोप है कि एग्जाम के बाद जब वे पुनः बात करने के लिए पुनः परीक्षक के पास पहुंचे तो परीक्षक ने कहा कि विरोध करोगे तो एग्जाम देने से रोक दिया जाएगा. एडमिट कार्ड छीन लिया जाएगा.
आरोप सही नहीं, फिर भी कराएंगे जांच
वहीं, इस पूरे मामले को लेकर हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा कि पूरा मामला उनकी जानकारी में है. जिस तरह के दावे अभ्यर्थियों के द्वारा किए जा रहे हैं, वे सही नहीं लगते हैं. फिर भी जांच करने के लिए परीक्षा केंद्र अधिकारी से रिपोर्ट मांगी गई है. हजारीबाग के 70 परीक्षा केंद्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा कराई गई है. उपयुक्त ने आगे बताया कि हजारीबाग में 871 कमरों में 26,148 परीक्षार्थियों का एग्जाम लिया गया है. इस दौरान कई परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. किसी भी परीक्षार्थी को निष्कासित नहीं किया गया है. सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे और जैमर लगवाए गए थे.
Tags: Hazaribagh news, Jharkhand news, Local18, Paper Leak
FIRST PUBLISHED : September 23, 2024, 10:53 IST