Last Updated:
Kanya Rashifal Today: देवघर के आचार्य ने बताया कि आज का दिन कन्या राशि वालों के लिए मिलाजुला है. आज कुछ बातों का ख्याल रखने से आपका दिन बेहतर हो सकता है. खासकर नौकरीपेशा वाले आज तनाव महसूस कर सकते हैं. जानें सब…
देवघर: 13 जनवरी 2025, आज पौष माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है. साथ ही आज आद्रा के साथ पुनर्वसु नक्षत्र भी है. आज वैधृति और विष्कुम्भ योग का निर्माण होने जा रहा है. वहीं, आज चंद्रमा मिथुन राशि के उपरांत कर्क राशि मे संचरण करने वाले हैं. इस हिसाब से आज का दिन कन्या राशि के जातकों के ऊपर क्या प्रभाव डालेगा जानते हैं, देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल से…
करियर
करियर के दृष्टिकोण से आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है. व्यापार में तरक्की के नए अवसर प्राप्त होंगे. लेकिन, नौकरीपेशा लोगों के लिए कार्य के अतिरिक्त बोझ के कारण मानसिक तनाव हो सकता है.
आर्थिक
आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि वालों के लिए मिलाजुला रहने वाला है. न ज्यादा लाभ और न ज्यादा हानि के योग हैं. धन की वृद्धि तो होगी, पैसे भी कमाएंगे लेकिन खर्च हिसाब से करना होगा. नहीं तो परेशान हो सकते हैं.
घर-परिवार
परिवार के दृष्टिकोण से आज का दिन अच्छा रहने वाला है. परिवार में सुख शांति बनी रहेगी. परिवार मे हंसी-खुशी का माहौल रहने वाला है. संतान की तरक्की हो सकती है, जिस वजह से मन प्रसन्न रहेगा.
लव लाइफ
लव के दृष्टिकोण से आज का दिन शुभ रहने वाला है. जो जातक अविवाहित हैं, उनके लिए नया रिश्ता आ सकता है. अपने पार्टनर के साथ बाहर यात्रा पर जा सकते हैं.
स्वास्थ्य
स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से आज का दिन अच्छा रहने वाला है. सेहत पर अच्छा असर पड़ने वाला है. लेकिन, सावधानी हटी दुर्घटना घटी वाली कहावत चरितार्थ हो सकती है, इसलिए सावधान रहें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.